आप सभी टेलीस्कोप के बारे में तो जानते ही हो

टेलीस्कोप भी कई प्रकार के होते है 

क्या आपने कभी गामा रे टेलीस्कोप के बारे में सुना है ??

क्या है ये गामा रे टेलीस्कोप

अंतरिक्ष के अवलोकन के लिए अलग अलग तरह के टेलीस्कोप की जरूरत पड़ती है. 

इसकी वजह यह है की अंतरिक्ष पिंड सामान्यतः अलग अलग तरह की तरंगों का उत्सर्जन करते हैं. 

इन्हें पकड़ने के लिए वैज्ञानिकों को अलग तरह के टेलीस्कोप का सहारा लेना पड़ता है  

जैसे कि प्रकाशीय टेलीस्कोप, रेडियो टेलीस्कोप, इंफ्रारेड, एक्स रे टेलीस्कोप 

फर्मी गामा टेलीस्कोप एक स्पेस टेलीस्कोप  है 

फर्मी गामा-रे स्पेस टेलीस्कोप, जिसे पहले गामा-रे लार्ज एरिया स्पेस टेलीस्कोप कहा जाता था