कौन था वो मशहूर बादशाह जो सीढ़ी से गिरा और मर गया
यह बात सुनने में बहुत अजीब सी लगती है ना कि एक बादशाह जिसने इतने युद्ध जीते हों, अचानक से सीधी से गिरा और मर गया
उस बादशाह का नाम था हुमायूं , हुमायूं का पूरा नाम नासिरुद्दीन मुहम्मद हुमायूं था
बाबर की मौत के बाद 30 दिसंबर 1530 को हुमायूं का राज्याभिषेक किया गया.
कालिंजर का आक्रमण हुमायूं का पहला आक्रमण था. ये हुमायूं का पहला युद्ध था
.
चौसा की लड़ाई 1539 ईस्वी में हुई. जो हुमायूं के नेतृत्व में मुगल सेना और शेरशाह (शेर खां) के नेतृत्व में अफगान सेना के मध्य लड़ी गई थी.
इस युद्ध में अफगान सेना के सामने मुगल सेना पूरी तरह से पराजित हो गई थी. जहां हुमायूं लगभग भारत से निष्कासित कर दिया गया था.
2 जून. 1555 ई में एक युद्ध हुआ जिसे सरहिंद का युद्ध भी कहा जाता है
इस युद्ध में अफगानों की पराजय हुई. 23 जुलाई 1555 ई में एक फिर दिल्ली के तख्त पर हुमायूं को बैठने का सौभाग्य मिला
27 जनवरी,1556 को दिल्ली के किले दीनपनाह के शेरमंडल नामक पुस्तकालय की सीढ़ी से गिरकर हुमायूं की मृत्यु हो गई
यह देखें