भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को दिल्ली में संसद के नए भवन का उदघाटन करेंगे.

hindinotes.org

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेंगोल की स्थापना करेंगे  

सेंगोल को तमिलनाडु का राजदंड भी माना जाता है और इसे न्यायपूर्ण और  निष्पक्ष शासन का प्रतीक माना जाता है.   

इसका प्रयोग पहले राजाओं के समय में सत्ता हस्तांतरण के समय किया जाता था |    

नए संसद भवन में यह प्रयागराज के संग्रहालय से निकलकर लोकसभा अध्यक्ष के आसन के समीप लगाया जाएगा |   

सेंगोल शब्द संस्कृत के 'सुंक' शब्द से बना है, जिसका अर्थ होता है 'शंख.' शंख वैदिक परंपरा में पौरुष के उद्घोष का प्रतीक है.

सेंगोल भी राज्य की संप्रभुता, प्रभाव, विस्तार और पौरुष के प्रतीक के तौर पर वर्णित है.

वैदिक परंपरा में सेंगोल को 'राजदण्ड' कहा जाता है जो राजपुरोहित राजा को देता था.