पीएम मित्र (PM MITRA)

  • PM MITRA पार्क का अर्थ “Mega Integrated Textile Region and Apparel” पार्क है।
  • पार्कों की स्थापना से बेरोजगारों को 7 लाख प्रत्यक्ष रोजगार के साथ-साथ 14 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार का लाभ मिलेगा।
  • ‘पीएम मित्र’ पार्क को सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) मॉडल के तहत एक ‘विशेष प्रयोजन इकाई’ (SPV) द्वारा विकसित किया जाएगा, जिसका स्वामित्व केंद्र और राज्य सरकार के पास होगा।
  • प्रत्येक ‘मित्र’ पार्क में एक इन्क्यूबेशन सेंटर, कॉमन प्रोसेसिंग हाउस और एक कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट तथा अन्य टेक्सटाइल संबंधी सुविधाएँ जैसे- डिज़ाइन सेंटर और टेस्टिंग सेंटर होंगे।
  • अब तक 10 राज्यों (पंजाब, ओडिशा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, असम, गुजरात, राजस्थान, तेलंगाना, कर्नाटक और मध्य प्रदेश) में पीएम मित्र पार्क स्थापित करने में अपनी रुचि दिखाई है।
  • ये पार्क विभिन्न राज्यों में ग्रीनफील्ड या ब्राउनफील्ड साइटों पर स्थापित किए जाएंगे।
  • पीएम मित्र पार्क योजना के तहत केंद्र सरकार सामान्य बुनियादी अवसंरचना के विकास हेतु प्रत्येक ग्रीनफील्ड ‘मित्र’ पार्क के लिये 500 करोड़ रुपए प्रदान किए जाएंगे
  • प्रत्येक ब्राउनफील्ड पार्क के लिये 200 करोड़ रुपए की विकास पूंजी सहायता प्रदान करेगी ताकि एक सामान्य बुनियादी ढांचा विकसित किया जा सके।
  • ग्रीनफील्ड परियोजना का आशय एक पूर्णतः नई परियोजना से है, जिसे शून्य स्तर से शुरू किया जाना है, जबकि ब्राउनफील्ड परियोजना वह है जिस पर काम शुरू किया जा चुका है।
  • पीएम मित्र पार्कों में कपड़ा निर्माण इकाइयों की शीघ्र स्थापना के लिए 300 करोड़ रुपये की प्रतिस्पर्धात्मकता प्रोत्साहन सहायता भी प्रदान की जाएगी।
  • PM MITRA की पहल पीएम मोदी के 5F विजन से प्रेरित है- “farm to fibre; fibre to factory; factory to fashion; and fashion to foreign”।
  • पीएम मित्र पार्क 5 साल में 4,445 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ स्थापित किए जाएंगे।
  • ऐसे पार्कों को स्थापित करने की घोषणा केंद्रीय बजट 2021-22 में की गई थी।

Categorized in: