अग्निपथ भर्ती योजना

  • हाल ही में केंद्र सरकार ने सेना में युवाओं की भर्ती के लिए ‘अग्निपथ भर्ती योजना’ की घोषणा की है।
  • इस योजना के अंतर्गत युवाओं को सेना में 4 साल के लिए भर्ती किया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें नौकरी छोड़ते समय सेवा निधि पैकेज भी मिलेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत सेना में भर्ती प्रक्रिया में बड़े बदलाव का ऐलान किया।
  • इस योजना के अंतर्गत सेना में शामिल होने वाले युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा। 
  • अग्निपथ योजना के अंतर्गत हर साल लगभग 45 हजार युवाओं को सेना में भर्ती किया जाएगा।

आयु सीमा

  • वे युवा जिनकी उम्र 17.5 से 21 साल की के बीच होगी वो ‘अग्निपथ भर्ती योजना’ के लिए पात्र होंगे ।

शैक्षिक योग्यता

  • अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती होने के लिए युवकों को 10-12वीं क्लास पास करनी होगी तथा पूरे देश में मेरिट के आधार पर भर्ती होगी ।

ट्रेनिंग

  • अग्निपथ योजना में भर्ती होने वाले युवकों को 10 हफ्ते से लेकर 6 महीने तक की बेसिक ट्रेनिंग दी जाएगी। 

वित्तीय पैकेज

कुल वार्षिक पैकेज

  • प्रथम वर्ष का पैकेज लगभग ₹4.76 लाख
  • चौथे वर्ष में लगभग ₹6.92 लाख तक की बढ़ोतरी

भत्ते

  • जोखिम और कठिनाई संबंधित एवं अन्य भत्ते, जो लागू हो

सेवा निधि

  • प्रत्येक अग्निवीर को अपने मासिक वेतन का 30% का योगदान देना होगा
  • सरकार द्वारा समान राशि का योगदान किया जाएगा
  • चार वर्षों के बाद लगभग ₹11.71 लाख की राशि मिलेगी, जो आयकर से मुक्त होगी

मृत्यु पर मुआवजा

  • ₹48 लाख का गैर-अंशदायी जीवन बीमा कवर
  • सेवा के दौरान मृत्यु होने पर ₹44 लाख की अतिरिक्त अनुग्रह राशि
  • ‘सेवा निधि घटक समेत चार साल तक के अप्रयुक्त हिस्से का भुगतान

अपंगता की स्थिति में मुआवजा

  • चिकित्सा अधिकारियों द्वारा निर्धारित दिव्यांगता के प्रतिशत के आधार पर मुआवजा
  • दिव्यांगता के लिए क्रमश: ₹44/25/15 लाख 50% / 75% / 100% की एकमुश्त अनुग्रह राशि

कार्यकाल

  • चार साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद अग्निवीर को स्थायी भर्ती के लिए आवेदन का 100% अवसर मिलेगा
  • योग्यता और संगठनात्मक आवश्यकता के आधार पर, चार साल के बाद केंद्रीय, पारदर्शी, कड़ी प्रक्रिया के जरिए 25% अग्निवीरों का चयन

Categorized in: