• फीफा वर्ल्‍ड कप-2022 (FIFA World Cup-2022) का आयोजन कतर में किया जाएगा ।
  • कतर में होने वाले इस वर्ल्ड कप के लिए 8 ग्रुप में चार-चार टीमों को रखा गया है ।
  • वर्ल्ड कप-2022 के ग्रुप चरण के मुकाबले 12 दिन तक चलेंगे जिसमें रोजाना चार मैच खेले जाएंगे
  • फीफा वर्ल्‍ड कप-2022 की शुरुआत 21 नंवबर से होगी ।
  • फीफा वर्ल्‍ड कप-2022 18 दिसंबर को समाप्त होगा ।
  • फीफा वर्ल्‍ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के लिए लाइब को आधिकारिक शुभंकर बनाया गया है ।
  • लाइब एक अरबी शब्द है, जिसका अर्थ होता है, विशेष गुण और क्षमता वाला खिलाड़ी
  • फीफा-2022 के आधिकारिक प्रायोजक Qatar Energy, Crypto, BYJU’S होंगे ।
  • यह अरब और मुस्लिम देश में पहला विश्व कप होगा ।

फीफा वर्ल्‍ड कप-2022 टीम ग्रुप

  • ग्रुप A: कतर, इक्‍वाडोर, सेनेगल, नीदरलैंड्स
  • ग्रुप B: इंग्‍लैंड, ईरान, यूएसए, यूरो प्‍ले ऑफ (वेल्‍स/ स्‍कॉटलैंड/ यूक्रेन)
  • ग्रुप C: अर्जेंटीना, मेक्सिको, पोलैंड, सउदी अरब
  • ग्रुप D: फ्रांस, आईसी प्‍लेऑफ (पेरू/ यूएई/ ऑस्‍ट्रेलिया), डेनमार्क, टयूनिशिया
  • ग्रुप E: स्‍पेन, जर्मनी, जापान, कोस्‍टा रिका/ न्‍यूजीलैंड
  • ग्रुप F: बेल्जियम, क्रोएशिया, मोरक्को, कनाडा
  • ग्रुप G: ब्राजील, सर्बिया, स्विट्जरलैंड, क्रोएशिया
  • ग्रुप H: पुर्तगाल, घाना, उरुग्‍वे, साउथ कोरिया

रोचक तथ्य

  • फीफा की स्थापना 1904 में हुई थी ।
  • इस खेल का मुख्यालय जुरासिक शहर स्विजरलैंड में है ।
  • इस संघ में 211 देश शामिल है । 
  • FIFA – Federation International Football Association  
  • ब्राजील ने पांच बार सर्वाधिक फीफा विश्व कप जीता ।
  • 2018 में रूस ने मेजबानी की, फ्रांस जीता और उपविजेता क्रोएशिया रहा ।
  • फीफा विश्व कप रैंकिंग में ब्राजील शीर्ष पर है ।
  • क्रिस्टियानो रोनाल्डो फुटबॉल इतिहास में 815 गोल करने वाले सर्वोच्च खिलाड़ी हैं ।

Categorized in: