यदि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं या फिर आप किसी भी कक्षा को पढ़ाते हैं या फिर नोट्स बनाते हैं ! तो आप अपने नोट्स से पैसे कमा सकते हैं !
Educational Blog/Website हमेशा ही Demand में रहने वाला ब्लॉग/वेबसाईट है क्यूंकी कुछ भी खत्म हो जाये पर शिक्षा का स्कोप हमेशा रहा है और आगे भी रहेगा |

कौन बना सकता है Educational Blog?
कोई भी जिसे चाहे सिर्फ एक विषय की ही अच्छी जानकारी हो, जो अपनी भाषा में आसानी से किसी भी विषय को समझा सकता हो, वो विषय कुछ भी हो सकता है, बस आपको आसान भाषा में समझाना है !

कितना कमा सकते हैं ?
हमारी ये वेबसाईट (hindinotes.org) सिर्फ Ad Revenue से अब तक USD46000/- तक कमा चुकी है यानी लगभग 35 लाख रूपये, कमाने की कोई सीमा नहीं है ढेर सारी वेबसाइट्स लाखों रूपये महीना कमाती हैं सिर्फ और सिर्फ Ads से !
आप जितना ज्यादा Popular होंगे उतना ज्यादा ही कमा पाएंगे, जितना अच्छा आप नोट्स बना पाएंगे उतने जल्दी पोपुलर और उतनी ही ज्यादा कमाई !
कितने समय में Earning शुरू हो जाएगी ?
बिलकुल सच बताएं तो अगर आप अच्छी मेहनत करेंगे तो 6 महीने में आपकी Earning शुरू हो जाएगी और 2 साल में आप एक अच्छा ब्लॉग Stablish कर चुके होंगे !
Earning होती कैसे है?

Earning करने के कई तरीके हैं जिनमें से सबसे आसान तरीका Ads Show करना है, जब आपके ब्लॉग पर आप अच्छा Content डालते हैं और फिर आप Google Adsense का approval लेते हैं, इसके बाद गूगल आपके ब्लॉग पर ads show करना शुरू कर देता है ! जिससे आपकी earning होती है !
Earning हर माह आपके बैंक अकाउंट में गूगल द्वारा भेज दी जाती है !
प्रतिदिन कितना समय देना होगा ?
ये पूर्णत: आप पर ही निर्भर करता है वैसे कम से कम 1 घंटा तो दें ही, पर जितना ज्यादा समय देंगे उतना ज्यादा Earning होगी !
हम आपकी क्या मदद कर सकते हैं ?
हम आपके लिए एक पूरा ब्लॉग Setup करके देंगे जिसमें Include होगा ;
- WordPress Website setup (WordPress Installation)
- Domain & Hosting setup
- Theme & Plugins setup
- Website Speed Optimization
- Logo Design
- Initial SEO (Search Engine Optimization)
- Initial Consultation
- Training Video
- Proper Guidance
हमारे बारे में
हमें ब्लॉगिंग में 7 वर्ष से अधिक का अनुभव है और हमने अनेकों ब्लॉग सफलता पूर्वक बनाएँ हैं और लोग उनसे अच्छी कमाई भी कर रहे हैं !
हमारा ब्लॉगिंग कोर्स देखें >>>

आपको क्या करना है ?
नीचे दिए गए Form को Fill कीजिए फिर हम आपसे संपर्क करेंगे
और अधिक जानकारी के लिए पढ़ें – Educational Best Educational Blog कैसे बनाएँ ?