1. एक मीनार से 120 मी0 दूरी पर स्थित एक बिल्डिंग की ऊंचाई 60 मी0 है, मीनार के शीर्ष एवं आधार द्वारा भवन के शीर्ष पर समकोण बनाया जाता है, तो मीनार की ऊंचाई क्या है?
Screenshot 90
2. एक मीनार से कुछ दूरी पर स्थित बिल्डिंग की ऊंचाई 140 मी0 है, जिसके शीर्ष और आधार के साथ मीनार के शीर्ष द्वारा 30 Degree और 60 Degree का उन्नयन कोण बनाता है, तो मीनार की ऊंचाई क्या है?
Screenshot 91
3. 25 मीटर और 9 मीटर लम्बे दो खम्बे के बीच की दूरी X मीटर है, यदि उन खम्बों के शीर्ष के अंपने सामने वाले खम्भे के अधोभाग के साथ बने उन्नयन कोण क्रमश: पूरक हों तो X का मान क्या होगा ?
Screenshot 88
4. जमीन से 5000 फीट की ऊंचाई पर उड रहे एक विमान के ठीक ऊपर एक और विमान है, इन विमानों द्वारा जमीन के एक ही बिंदु से बनाया गया उन्नयन कोण क्रमश: Π/3 और Π/4 है, दोनों विमानों के बीच की ऊर्ध्वाधर दूरी क्या होगी?
Screenshot 89

Categorized in: