दोस्तों बात कुछ ऐसी है कि मुझे किताबें पढने का बेहद शौक है, और अक्सर किताबें खरीदते भी रहता हूँ और पढी भी ढेर सारी हैं, अभी हाल ही में “Steve Chandler” द्वारा लिखी गयी किताब “100 Ways to Motivate Yourself” पढी | अच्छी किताब है बहुत अच्छी लगी पर एक बात ने मुझे चौका दिया, यार इतना आसान फार्मूला जो मुझे मेरे मन में तो पता था आप सब को भी पता है पर ना तो उसे समझ पाते हैं और ना ही काम में ला पाते हैं, खासतौर पर पढ़ते वक्त तो उसे Apply करते ही नहीं |

अब चूँकि मैंने पढ़कर जान लिया है और आगे मैं इसे हर क्षेत्र में लगाने वाला हूँ तो इस पोस्ट में आप भी वो सीख लीजिये और फिर देखिये हर क्षेत्र में सफलता आपके हाथ लगेगी, वैसे मैंने अब सोचा है कि hindinotes.org पर Motivational किताबें पढ़कर क्यूँ ना आपको भी वो सब बताया जाय जो मैं पढता हूँ और साथ में सीखा जाए और साथ में Improve किया जाए तो भाई अब आगे से हर सप्ताह कोशिश करूंगा कि कम से कम एक किताब से कुछ ना कुछ आपको बताऊँ |

terminator genesis

तो चलिए अब आते हैं मुख्य बात पर बात कुछ यूं है Steve Chandler को एक बार Arnold Schwarzenegger से मिलने का मौक़ा मिला वो उस वक्त कुछ ख़ास मशहूर नहीं थे, ये 1976 की बात है (Arnold Schwarzenegger -Terminator वाले) और यहाँ तक कि जिस होटल में वे साथ में लंच करने वाले थे वहाँ भी Arnold को कोई नहीं पहचानता था | अब यहाँ Steve को भी कोई Idea नहीं था कि ये Arnold भविष्य में क्या बनाने वाला है वो उसे हल्के में ले रहा था | Arnold इससे पहले Bodybuilding किया करते थे और वे उससे Retire हो गए थे और अपनी फिल्म Stay Hungry का प्रमोशन कर रहे थे, और Steve तब एक पत्रकार थे |

अब यहाँ सबसे रोमांचक सवाल जो कि Steve ने उनसे पूछा वो था कि भाई अब आप Bodybuilding से तो Retire हो गये अब आगे क्या इरादा है ? अब आगे जो जवाब Arnold ने दिया वो पढ़कर और शायद जब Steve ने सुना होगा उसे भी झटका लगा होगा और आश्चर्य हुआ होगा | Arnold का जवाब था कि मैं इस Hollywood का No. 1 स्टार बनने वाला हूँ | Steve को अन्दर अन्दर हँसी आ रही थी क्यूंकि उस वक्त का Arnold अपनी फिल्मों की तरह Slim और फिट नहीं था वो पहलवान की तरह दिख रहा था | Steve सोच रहा होगा शायद इसे फिल्मों में राक्षस का रोल मिलेगा 😂.

स्टीव ने फिर भी पूछ ही लिया कि आपको क्यूँ लगता है कि आप Hollywood के No. 1 स्टार बन सकते हैं ?? और अर्नाल्ड ने जबरदस्त जवाब दिया जो शायद आपको किसी भी क्षेत्र में काम आएगा |

उसने कहा “Hollywood का सुपर स्टार बनना और Body बनाना एक जैसा ही है” क्यों और कैसे ?? आगे उसने बताया कि ये बेहद आसान है आप पहले एक Vision बनाते हैं और उसी Picture में जीने लगते हैं अपने आप को Imagine करते हैं फिर एक दिन वो सच हो जाता है | जो लोग Gym करते हैं शायद ये बात उन्हें बहुत अच्छे से समझ आ गयी होगी, जो नहीं करते उनके लिए थोड़ा और आसान कर देता हूँ |

जब भी आप कुछ काम करते हैं जो आप पूरे मन से करते हैं तो आपको अपना Future साफ़ दिखाई देने लगता है जैसे कि जो लोग Gym जाते हैं वे लोग हर दिन ये सोचते हैं कि हम कुछ दिन बाद ऐसे दिखेंगे और वे अपने आपको वैसा ही Imagine करना शुरू कर देते हैं और धीरे धीरे वे उसे पूरा करने में लगे रहते हैं और एक दिन आता है कि वो सच हो जाता है |

amir khan

वैसे मैं आपको बताना चाहता हूँ कि ये System हमारे मन में पहले से ही है आपको भी पता होता है कि आपको कितना पढ़ना है या कितनी मेहनत करनी है यदि आपको अमुक परीक्षा पास करनी है या कोई लक्ष्य प्राप्त करना है बस इस System को Activate करना सीख लीजिये |

अब इसे पढ़ाई में कैसे लागू करें ?? – बहुत आसान है अगर आपको कोई पोस्ट चाहिए या कोई नौकरी चाहिए बस Future में अपने आपको उसमें Imagine कीजिये और उसे पाने की कोशिश में लग जाईये जैसे लोग वजन घटाने की कोशिश में लगते हैं | आप देखियेगा कि आपको किताबें पढ़ना अच्छा लगने लगेगा आपको सिर्फ वही लक्ष्य दिखाई देगा |

New Delhi 67991
सफलता का इतना आसान फार्मूला मुझे समझने में देर लगी 🤔 5

इसमें मैं अपने एक दोस्त का भी उदाहरण जोड़ना चाहता हूँ मेरे एक दोस्त ने एसएससी 10+2 की परीक्षा पास की और Ministry of External Affairs में नौकरी प्राप्त की पर वो खुश नहीं था क्यूंकि वो SSC CGL से वहीँ आना चाहता था अब ये तो बहुत कठिन राह लग रही थी क्यूंकि सब लोग बोलते कि जरूरी नहीं कि इसी Ministry में आ जाओ हो सकता है किसी और में नौकरी लगे पर उसका विश्वास अटल था वो किसी की नहीं सुनता था वो अपने आप को निकट भविष्य में ASO in MEA, Imagine करने लगा था, बहुत मेहनत करता शाम में जाकर कोचिंग करता, Metro में भी पढ़ते रहता, और यकीन करिए अगले वर्ष ही उसका Selection SSC CGL में ASO in MEA हो गया था |

तो आशा है कि आपको ये पोस्ट Inspire करेगी अभी बहुत सारे ऐसे ही किस्से कहानी मैं लेकर आता रहूँगा, अपने दोस्तों के साथ इसे Share करना मत भूलियेगा

Categorized in:

Tagged in:

,