जैसा कि आपको पता ही है कि इस बार एसएससी में जनरल अवेयरनेस का महत्त्व बढ़ गया है, एक तो टियर 1 में तो क्वालीफाई करने के लिए चाहिए ही साथ ही साथ टियर 2 में अब अच्छे से तैयारी करनी पड़ेगी क्यूंकि टियर 2 में General Awareness से 25 प्रश्न आएंगे जो कि 75 अंक के होंगे !
आप अगर 20 भी कर पाते हैं तो 60 अंक पक्के हैं ! अब समझ लेते हैं तैयारी कैसे करनी है –
सबसे पहले तो आप समझ लीजिये ये General Awareness है, General Studies, या General Knowledge नहीं है, अब इसका क्या मतलब है ?
इसका तात्पर्य ये है कि आप कितना Aware रहते हैं चीजों के प्रति ये इस बात की परख है, कैसे ? यानि –
- इतिहास में ऐसे सवाल बनाने की ज़्यादा संभावना है जिससे संबन्धित अभी हाल में कुछ घटित हुआ हो !
- भूगोल में भी यदि कोई नदी या कोई जगह चर्चा में रही है तो सवाल वहीं से बनने की संभावना है !
- राज्यव्यवस्था से सवाल वहाँ से ज़्यादा बनेंगे जो हाल ही में चर्चा में रहा हो, हालांकि पढ़ना पूरा है !
- करेंट अफेयर्स पर पूरी नज़र रखनी है कोई भी Important Current Affairs छूट ना जाये, ध्यान रहे ऐसी घटनायें जिनमें देश का नाम ऊंचा हुआ है उन पर खास फोकस रखें, ऐसी घटनाएँ तो देश की नकारात्मक छवि प्रस्तुत करें आम तौर पर परीक्षा में नहीं पूछी जाती !
इस विषय पर विशेष ध्यान देना पड़ेगा
विज्ञान पर विशेष ध्यान की आवश्यकता होती है, क्यूंकी हमारे हर आस पास की चीज़ में कहीं न कहीं विज्ञान जरूर जुड़ा है, इससे आम तौर पर काफी सवाल बनते हैं, खास तौर पर जीव विज्ञान, जैसे बीमारियाँ, वगैरा, और स्पेस से जुड़े सवाल, भारत में खोजी गयी कोई नयी तकनीक, इन पर ध्यान लगाकर रखें
तैयारी के लिए इन बातों का ध्यान रखें –
- शॉर्ट नोट्स जरूर बनाएँ, जिससे आप बाद में दोहरा सकें, हालांकि पहले थोड़ा डीटेल में पढ़ लें
- रटने के बजाय समझने की कोशिश करें, हालांकि नाम वगैरा तो रटने ही पड़ेंगे
- ज़्यादा मैगजीन या websites को फॉलो ना करें चुनिन्दा रखें, मैगजीन में 2 और वेबसाइट में भी 2 या 3
- हम हर माह 100 facts की एक ई बुक जारी करते हैं उसे भी ध्यान से पढ़ें, उससे काफी सवाल मिलने की गुंजाइश रहती है
तो बस इसी के साथ अब अगली पोस्ट में फिर से प्लान के साथ मिलते हैं, हमारा टेलीग्राम चैनल फॉलो जरूर कर लीजिएगा