typing speed kaise badhayen

जब भी कभी Typing Test की बात आती है तो यदि आपको यदि Typing ना आती हो तो डर लगने लगता है, और कुछ लोग तो ऐसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवेदन ही नहीं करते जिनमे Typing Test देना पड़े, इसी परेशानी को देखते हुए हम यहाँ कुछ ऎसी टिप्स दे रहे हैं जिनसे आपको ना सिर्फ Typing सीखना आसान लगने लगेगा बल्कि 30 दिनों में आप बहुत अच्छी स्पीड भी हासिल कर पायेंगे |

आत्मविश्वास 



  • दुनिया में कोई भी काम करने के लिये जो सबसे जरूरी चीज है, वही Typing सीखने के लिये भी जरूरी है, अपने ऊपर भरोसा कीजिए की आप सीख सकते हैं और Typing तो बहुत छोटी चीज है आप कुछ भी कर सकते हैं, अरे जब कोई दूसरा Typing सीख सकता है तो आप क्यों नहीं?

Basics मजबूत कीजिये 


  • ये भी बिलकुल वैसे ही है जैसे कि आप गणित में पहले जोड़ घटाव सीखे थे और उसके बाद सवाल हल करना, तो यहाँ जो Basics हैं वो हैं Keyboard की Keys, आप जो भी Software प्रयोग करें, उसमें सबसे पहले जो Fingers को सेट करने की Exercise होती है उसे अच्छे से करें, यदि उसे आप अच्छे से करते हैं तो आपको अधिक से अधिक 1 सप्ताह लगेगा, Basics को Clear करने में

जल्दबाज मत बनिये 


  • Typing सीखना बेहद धैर्य का काम है, इसमें जल्दबाजी बिलकुल मत कीजिए कि आप सोचें कि मैं एक ही सप्ताह में सीख जाऊं, पर हाँ आप 1 माह में अवश्य सीख सकते हैं, यदि आप जल्दबाजी में सीखने की कोशिश करेंगे तो हो सकता है कि आप या तो बेहद सारी गलती करें जिन्हें फिर सुधारने में आपको महीनों लग जायें, तो इसलिये धैर्य रखें

गलतियों पर ध्यान 


  • जब आप Typing सीख रहे हों तो सबसे ज्यादा ध्यान आपको इस बात पर देना है कि गलतियाँ ना हों, अगर शुरू से इस बात को ध्यान में रखेंगे तो बाद में आपकी स्पीड तो खुद ही सुधर जायेगी लेकिन अगर ध्यान नहीं दिया तो स्पीड तो शायद सुधर भी जाए पर गलतियाँ सुधारने में बहुत समय गवाना पडेगा

ये बात सबसे जरूरी है 


  • जब आप Typing सीख रहे होंगे तो हो सकता है एक सप्ताह के बाद आपको लगने लगे कि आपको typing आ गयी, और अगले ही सप्ताह आपको लगने लगे कि बिलकुल नहीं आयी, ये बिलकुल सामान्य है, और किसी भी नयी चीज को सीखने में ये पड़ाव आते हैं तो ना ज्यादा खुश होना है और ना ही उदास, बस लगे रहना है

अभ्यास कैसे करें ताकि स्पीड बढे ?


जब आपके Basics Clear हो जायें और आप paragraph Type करने लग जायें तो इन बातों का ध्यान रखें

  1. सबसे पहले जो शब्द सबसे ज्यादा प्रयोग किये जाते हैं उनकी अलग से खूब Practice करें जैसे – The, in, on, of, towards, into, is, are, am, was, were…. etc
  2. एक बेहद सरल सा Paragraph चुनें और उसे 3 -4 दिन तक लगातार रोज 8-10 बार Type करें |

बस इतना ही सरल है Typing सीखना, भरोसा कीजिये और बस लग जाइये, 30 दिन में आप तेजी से Type करने लगेंगे |




Categorized in: