अक्सर ही students को ये दिक्कत आती है कि उनसे तेजी से नहीं पढ़ा गया वरना Passage तो बेहद आसान था, इसी समस्या को ध्यान में रखकर यहाँ आपको कुछ टिप्स दी जा रही हैं जो आपको Passage को तेजी से पढने तथा Answer करने में बेहद काम आयेंगी

  1. आपको पहले ये निश्चित करना होगा कि आपको Passage से कौन सी Information निकालनी है, इसके लिये पूछे गये प्रश्नों की तरफ एक नजर कर लें, इससे आपको समझने में मदद मिलेगी कि आखिर आपको तलाश किसकी है, और जैसे ही आपका उत्तर आपके सामने आयेगा आप समझ जाएंगे
  2. एक Block (Group of Words) में अधिक से अधिक शब्दों को समेटने का प्रयास करें, आमतौर पर हम एक बार में एक ही शब्द देखते तथा पढ़ते हैं, पर Practice से इसे कम से कम 3 तक तो अवश्य ही कर लें, और बार बार अभ्यास से इसे 4 से 5 कर सकते हैं |
  3. दोहराव से बचें पीछे ना लौटें, हम सभी लोगों को पढ़ते समय अक्सर पीछे लौटकर पढने की आदत होती है, जैसे ही किसी Sentence को पढ़कर आगे बढ़ते हैं, एक बार फिर से उसे पढने का प्रयास करने लगते हैं, तथा Exam में तो आगे बढ़ते भी जाते हैं और पीछे भी नजर करते रहते हैं, इससे हमारा ध्यान केन्द्रित नहीं हो पाता और हम कुछ भी ठीक से समझ नहीं पाते, और समय खराब कर लेते हैं, एक बार में ही पढने की आदत विकसित करें, लौट लौट कर ना आयें, कुछ दिन हो सकता है आपको दिक्कत हो, पर अधिक से अधिक 15 दिन में आपको ये आदत हो जायेगी |
  4. Underline करने की आदत डालें, जब भी हम paragraph पढ़ रहें हों तो सदैव pencil लेकर underline करते चलें, हम अक्सर ये भूल जाते हैं कि हम पढ़ कहाँ रहे थे, या कभी कभी कोई line हमसे भूलवश छूट जाती है, Underline करने से ना सिर्फ आपकी Speed बढ़ेगी बल्कि आप भूलेंगे भी नहीं कि आप कहाँ थे ?
  5. कुछ लोग बोल बोल कर पढ़ते हैं, या मन मन में बुदबुदाते हैं, यदि आप भी ऐसा करते हैं तो ये आदत भी आपको बदली होगी, तेजी से पढने के लिये आपको अपनी Energy को Focus करना होगा, तभी आप और भी अच्छा perform कर पायेंगे |

यदि इस आपके पास और भी कोई बेहतर सुझाव है तो कृपया कमेन्ट में अपना बेशकीमती सुझाव देना ना भूलें | ताकि और लोग भी उससे लाभ ले सकें