जी हाँ आपने सही पढ़ा है अपनी आँखों पर यकीन कीजिए ऊपर लिखा है असफल होने के 10 बेहतरीन तरीके, आपने काफी सारी पोस्ट पढी होंगी जिनमें बताया जाता है कैसे सफल हों शायद वो काम ना आयी हों पर यकीन मानिये, ये तरीके आपके बहुत काम आयेंगे, आप जैसे चाहें इन्हें प्रयोग कर सकते हैं ये आपके ऊपर निर्भर करता है, क्योंकि हम यहाँ प्रतियोगी परीक्षाओं की बात करते हैं इसलिये इन तरीकों को भी हम कहीं ना कहीं प्रतियोगी परीक्षाओं में असफलता को ध्यान में रखते हुए ही लिख रहे हैं

वैधानिक चेतावनी – इन तरीकों का ठीक उल्टा करने पर आपको 100% सफलता मिल सकती है| 

यकीन करें आप नही कर सकते


  • अपने ऊपर पूरा यकीन रखिये कि आप नही कर सकते, मन में विश्वास रखिये, ये Confidence ही है जो 50% जंग बिना लडे ही हरा देता है, कभी आपने देखा होगा शायद बचपन में जब किसी गड्ढे के ऊपर से कूदना होता था, आपके सभी दोस्त बड़े आराम से कूदे जा रहे हैं पर आपको अपने ऊपर यकीन नही है और आप कूद नही पाते ये है आत्मविश्वास की शक्ति | तो इसे प्रयोग करना सीखिये

इस मंत्र का जाप करें

  • सुना है गांधी जी ने कहा था “हम जैसा सोचते हैं वैसा ही करते हैं और वैसे ही बन जाते हैं”, तो बस सोच बदलो , देश बदलेगा , मेरा मतलब है आपका काम हो जाएगा
  • मन बदलने के लिए “बहुत कठिन है , मेरे बस की बात नहीं है” का जाप करें

किलो के भाव किताबें खरीदें

  • कहा जाता है किताबें सबसे अच्छी दोस्त होती हैं, और यह भी कहा जाता है कि हद से ज्यादा किताबें और हद से ज्यादा दोस्त आपके दुश्मन होते हैं|
  • तो अब आप ढेर सारी किताबें खरीद लें, यकीन मानिये आपका सबसे ज्यादा समय तो यही सोचने में लग जाएगा कि कौन सी किताब से पढूँ, आप कभी कोई किताब उठाएंगे तो कभी कोई और ये निश्चित ही नही कर पायेंगे कि पढ़ना कौन सी किताब से है|

सब कुछ कोचिंग वाला करवा देगा

  • भाई कोचिंग वाले को पैसे दिये हैं तो हम मेहनत क्यों करें, सब कोचिंग वाला करवाएगा आपको तो बस कोचिंग में पैसे जमा  कराके निश्चिन्त हो जाना है और हों भी क्यों ना कितने ही लोग सफल हुए हैं कोचिंग से हालांकि ये बात अलग है कई बार आपने देखा होगा कि एक ही लडके का नाम कई सारे कोचिंग वाले प्रयोग कर रहे हैं, पर उससे हमें क्या

कोई है जो आपसे भी बुरा स्कोर करता है

  • हमेशा उसे देखें जो आपसे भी कम स्कोर करता है इससे आपके दिल को बहुत सुकून मिलेगा और आपको सफलता की बिलकुल भी प्रेरणा भी नही मिलेगी|

पढाई के ढेर सारे तरीके खोजें, पर अमल ना करें

  • ये भी एक अच्छा तरीका है इससे मन को संतोष रहता है कि आप कुछ कर रहे हैं और पढाई भी नहीं होती, बस आपको करना इतना है कि हर दिन जब भी पढाई शुरू करें तो कुछ भी निश्चित ना रखें कि कैसे पढ़ना है, इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करें ढेर सारी ई बुक डाउनलोड कर लें |

दो नावों की सवारी एक साथ करें

  • किसी भी एक परीक्षा को अपना लक्ष्य ना बनायें जो चाहे एग्जाम देते रहें, और हाँ जब जो एग्जाम आये तब उसके लिए पढ़ लें इससे आपको किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए 20-25 दिन ही मिल पायेंगे, और इस तरह आप किसी भी परीक्षा की तैयारी ठीक प्रकार से नहीं कर पायेंगे और सफलता आपसे कोसों दूर रहेगी|

अपना खूब सारा समय बिगाड़ें

  • भाई असफलता पाना कोई आसान काम नहीं, इसके लिए बहुत टाइम भी खराब करना पड़ता है और ये एक कला है हर किसी को नहीं आती, और जिसे आती है उसका दिन ऐसे बीत जाता है कि दिन भी बीत जाता है और क्या किया पता भी नहीं चलता|

मैनेजमेंट किस चिड़िया का नाम है

  • सफलता प्राप्त करने के लिए मैनेजमैंट आवश्यक है जैसे कि कितने समय में आप Syllabus पूरा कर लेंगें और क्या क्या पढ़ना है, परीक्षा का पैटर्न क्या है, कितना प्रैक्टिस करना है इत्यादि|
  • पर असफल होने के लिए ये सब टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं है|

मन को अविरल बहने दें

  • सफल होने के लिए बड़ी मेहनत करनी पड़ती है मन को काबू में रखो कभी कभी तो तब भी पढ़ना पड़ता है जब मन ना हो, जब जी (मन) ना हो तब भी पढाई करने को ही जीतोड़ पढाई या मेहनत कहते हैं, इसके लिए आपको अनुशासित होना पड़ता है|
  • पर असफल होने के लिए इस सब की आवश्यकता नही है मन को अविरल बहाने दीजिये |

“एक बार फिर चेतावनी दे दूं बताये हुए रास्तों का अगर उल्टा किया तो आपको 100 % सफलता मिल सकती है|” 

यह भी पढ़ें




Categorized in: