Stenography क्या होती है ?

वास्तव मे Stenography एक विधा है जिसमें Short मे बड़े बड़े वाक्यों को Short Form में लिख लिया जाता है |

SSC Stenographer Exam क्या है ?


SSC प्रत्येक वर्ष Stenographer Exam आयोजित करता है, जिसमें Stenographer Grade C तथा Grade D की Vacancies होती हैं, लिखित परीक्षा बेहद आसान होती है तथा उसके पश्चात Stenography की परीक्षा ली जाती है |

कितने दिनों में सीख सकते हैं ?

यह पूर्णत: आप पर निर्भर करता है की आप कितनी शिद्दत से सीखते हैं और कितने घंटे अभ्यास करते हैं, परंतु सामान्यत: 3 से 6 माह का समय तो लगता ही है |

कौन सी Language में सीखना आसान है ? हिन्दी या अंग्रेजी 

वैसे तो आपको जिस भी भाषा में आपकी समझ अच्छी है उस भाषा में आपको सीखनी चाहिये, परंतु फिर भी अंग्रेजी की Stenography सीखना हिन्दी की अपेक्षा आसान है, परंतु फिर भी ये बातें ध्यान में रखें

1। यदि आप हिन्दी की Steno सीखते हैं तो उसमें मात्राएं सीखना थोड़ा मुश्किलें पैदा करता है, जो की अंग्रेजी की Steno में नहीं है |

2। यदि अंग्रेजी की Steno सीखते हैं तो याद रखें कि Vocabulary पर आपकी अच्छी पकड़ हो, ताकि आप जब Steno को Type करें तो गलतियाँ ना हों |

कौन सी विधा में सीखना आसान है ?

आमतौर पर Stenography men में दो प्रकार की विधायें प्रचलित हैं English में Pitman तथा हिन्दी में ऋषी पद्यति और दोनों ही सरल हैं, जिसमे भी आप सीखना शुरू करते हैं थोड़े दिन बाद आपको वो सरल लगने लगती है |

मैंने Form में हिन्दी Steno के Exam के लिये भरा था, क्या में अब English में Stenography Test दे सकता हूँ ?

SSC Stenographer की परीक्षा मे एक बार आपने विकल्प भर दिया तो फिर आप उसे बदल नहीं सकते |




Categorized in: