हाइपरटेंशन क्या है?

वास्तव में हाई ब्लड प्रेशर को ही हाइपरटेंशन कहा जाता है, होता ये है कि जो रक्त धमनियों में बहता है उसका एक निश्चित प्रेशर होता है यदि रक्त के प्रवाह का दवाब सामान्य से अधिक हो तो ये हाई ब्लड प्रेशर या हाइपरटेंशन (उच्च रक्तचाप) कहलाता है !

क्या आपको पता है ?

  • भारत में प्रत्येक चार वयस्क में से एक वयस्क उच्च रक्तचाप से ग्रस्त है।
  • कुल प्रभावित लोगों में 50% लोगों की ही यह समस्या समय पर पहचान में आ पाती है उनमें भी केवल दस प्रतिशत वयस्कों का ही रक्तचाप नियंत्रण में रहता है। 

भारत उच्च रक्तचाप नियंत्रण (IHCI) पहल क्या है ?

  • भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद् (Indian Council of Medical Reasearch- ICMR) ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और स्वास्थ्य एवं  परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ मिलकर देश भर में भारत उच्च रक्तचाप नियंत्रण (प्रबंधन) पहल (IHCI) प्रारम्भ करने का निर्णय लिया। 
  • इस पाँच वर्षीय पहल की शुरुआत नवंबर 2017 में की गई।

सबसे पहले कहाँ लागू किया गया ?

  • इसे सबसे पहले पंजाब, मध्यप्रदेश, केरल, तेलंगाना और महाराष्ट्र के कुल 25 ज़िलों में लागू किया गया।

5 वर्षों में कितनी जनसख्या को कवर करने का लक्ष्य रखा गया है ?

  • इस पहल के अंतर्गत पाँच वर्षों में कुल 15 करोड़ जनसंख्या को कवर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 

इसमें क्या सुविधायें उपलब्ध कराई जाएंगी ?

  • इस पहल के अंतर्गत उपयुक्त उपचार प्रोटोकॉल का प्रावधान बनाया गया है, जिसमें प्राथमिक इलाज की गुणवत्तापरक सुविधाएँ उपलब्ध कराना, सही गुणवत्ता वाले उपकरणों और दवाओं का प्रयोग शामिल है।

हाल ही में चर्चा में क्यों है ?

  • हाल ही में केरल के चार ज़िलों में शुरू की गई भारत उच्च रक्तचाप नियंत्रण (प्रबंधन) पहल (India Hypertension Control Initiative-IHCI)  35% लोगों में उच्च रक्तचाप को नियंत्रित करने में प्रभावी साबित हुई है।

Tagged in: