दमन और दीव | सामान्य ज्ञान | सभी महत्वपूर्ण तथ्य

  • स्थापना -3० मई, 1987
  • क्षेत्रफल -112 वर्ग किमी
  • लिंगानुपात -618
  • भाषा-गुजराती, मराठी
  • राजधानी -दमन
  • जनसंख्या -242911
  • साक्षरता -87.07%
  • जनसंख्या घनत्व -2169

  • जिलों की संख्या -2

इतिहास


  • दमन और दीव तथा गोवा देश की आजादी के पश्चात् पुर्तगालों के अधीन रहा। वर्ष 1961 में इसे भारत का अभिन्न हिस्सा बना दिया गया ।

भौगोलिक स्थिति

  • यह पूर्व में गुजरात पश्चिम में अरब सागर, उत्तर में कोलक नदीतथा दक्षिण में कलाई नदी से घिरा है ।

तट

  • देवका तट, जैमपोरे तट, नागोआ बीच, चक्रतीर्थ बीच, गोमटीमाला तट, वनकभारा तट इत्यादि ।

पर्यटन स्थल

  • जीसस चर्च. अवर लेडी ऑफ रेमेडीओज चर्च, मोती दमन और नानी दमन के किले. जम्पौट और देविका बीच, परगोला गर्दन, एम्यूजमेण्ट पार्क, काचिगाम, सत्य सागर उद्यान. मिरासोल वाटर पार्क. दीव फोर्ट, पानीकोटा फोर्ट,नागोआ,चक्रतीर्थ, घोघला तथा समर हाउस चिल्ड्रन पार्क प्रमुख पर्यटन स्थल हैं।

परिवहन

  • सडकें दमन और दीव में सड़कों की कुल लम्बाई क्रमश : 191 किमी और 78 किमी है ।
  • रेलवे दमन और दीव रेलमार्ग से नहीं जुड़े हैं । दमन का निकटतम रेलवे स्टेशन वापी है, जो पश्चिमी रेलवे के मुम्बई-दिल्ली मार्ग पर है ।
  • दीव का समीपवर्ती रेलवे मीटर गेज लाइन पर स्थित दलावाड़ा है

उड्डयन

  • दमन और दीव दोनों में ही हवाई अड्‌डे हैं । दीव विमान सेवा से जुड़ा हुआ है तथा मुम्बई से दीव तक की नियमित विमान सेवा उपलब्ध है ।



Categorized in:

Tagged in:

,