क्या आपको पता है ढेरों लोग Canva से अच्छा ख़ासा कमा रहे हैं वो भी सिर्फ १-२ घंटे काम करके, हो भी सकता है आपके साथ का कोई Student भी बहुत अच्छा कमा रहा हो पर वो बतायेगा नहीं कि कमाई का ये भी एक रास्ता है !

Canva अब इतना popular है कि कोई भी Designing का काम बिना इसके लोग सोचते भी नहीं, अब जब ये इतना Popular है तो ज़ाहिर है कमाई के रास्ते भी खुले होंगे, बिलकुल खुले हैं, चलिए सबसे पहले वो रास्ते जान लेते हैं –

अपनी डिजाईन Online बेचकर

आपको एक Website बताता हूँ Etsy.com, आप यहाँ जाकर Quotes Wall Art Search करिए, देखिये ऐसे लोग बस अपनी Design बना कर जिसे आप सिर्फ एक दिन में बनाना सीख सकते हैं, उससे कितने पैसे कमा रहा है वो भी सिर्फ Soft Copy बेच कर – ये आप भी कर सकते हैं, यहाँ तक कि आप जो भी डिज़ाइन देख लेंगे वोही बना पायेंगे

image
Students Part-Time कमाई कैसे कर सकते हैं ? 8

एक और उदाहरण लेते हैं –

image 1
Students Part-Time कमाई कैसे कर सकते हैं ? 9

यहाँ सिर्फ Instagram Design बेच कर पैसे कमाए जा रहे हैं, जो कि बेहद आसान है यहाँ तक कि आप Canva में मौजूद Templates का प्रयोग करके भी पैसे कमा सकते हैं !

Freelancing Services से

अब आपको Fiverr.com का उदाहरण देता हूँ यहाँ पर आप अपनी कोई भी Canva से Related service Offer कर सकते हैं और अच्छा ख़ासा कमा सकते हैं –

image 2
Students Part-Time कमाई कैसे कर सकते हैं ? 10

लोग बहुत ही बेसिक स्किल के साथ अच्छा कमा रहे हैं और आप भी कमा सकते हैं !

Social Media से –

आपको पता है सिर्फ canva का प्रयोग करके आप Instagram, Youtube जैसे Plateforms से पैसे कमा सकते हैं, आप canva में बेहतरीन Graphics तो बना ही सकते हैं साथ ही साथ Animation और Videos भी बना सकते हैं, अब ये कला अगर आपको आ गयी तो समझिये बात बन गयी !

Canva सीखें कैसे ?

बेहद आसन है, एक कोर्स बता रहा हूँ बेहद सस्ता है और उन लोगों के लिए जिन्हें ना तो Graphic Design का पता है और ना आती है, तो Account बनाने से लेकर और Advance Design बनाने तक सब कुछ है इस कोर्स में, चलिए कुछ Example Design देख लेते हैं जो आप ये कोर्स करने बाद २ मिनट में बना पाएंगे

क्या है कोर्स में ?

Free Canva को Pro Canva की तरह प्रयोग करना, यानी आपको Canva Pro लेने के लिए को पैसे नहीं खर्च करने

  • किसी भी डिज़ाइन को देखकर हूबहू उस जैसे बनाना सीखना और जान जाना कि आखिर कोई भी डिज़ाइन अच्छी क्यों लग रही है ?
  • कोर्स आपके अन्दर Creativity को जगाता है ना कि औरों की तरह सिर्फ कुछ Design बनाना सिखाता है
  • ये कोर्स करने के बाद आप खुद से कोई भी और किसी भी विषय पर Design बना सकेंगे
  • इस कोर्स में इतना Material दिया गया है कि आप Design के महारथी कहला सकेंगे

कैसे लेना है ?

मार्केट में Normal से Canva Course की कीमत 800 से लेकर 5000 तक है पर हमने ये कोर्स Students के लिए बनाया है इसलिए सिर्फ Rs. 500/- में उपलब्ध कराया गया है

और उसमें भी पहले 50 लोगों के लिए 50% का Discount है (कूपन कोड “TOP 50“)

तो आपको ये सिर्फ Rs. 250/- में मिलता है

कोर्स करने के लिए आपको ये App डाउनलोड करना है जहाँ आप Sample Videos भी देख सकते हैं ! (App Download करने के लिए यहाँ क्लिक करें)

जल्दी कीजिये Discount सिर्फ पहले 50 लोगों के लिए ही उपलब्ध है !

Categorized in: