1. मात्रकों की अंतरराष्ट्रीय पद्धति (SI) लागू की गई थी- 

(a) 1969 ई. में 

(b) 1971 में 

(c) 1983 में 

(d) 1991 में 

उत्तर- (b) सन् 1971 में weights & measures की 14वें जनरल सम्मेलन ने 7 मूलभूत राशियों को चुनकर अंतरराष्ट्रीय मात्र पद्धति (SI) का निर्माण किया था। 

2. एक पनडुब्बी की चाल 36.5 फैदम (fathom) प्रति मिनट है। इसका अर्थ है- 

(a) 11.1 मी. / सेकण्ड 

(b) 1.11 मी. / सेकण्ड 

(c) 0.61 फीट / सेकण्ड 

(d) 6.1 फीट / सेकण्ड 

उत्तर – (b) फैदम (fath) = 1 मीटर 

= अतः 36.5 फैदम / मिनट = 6 फीट =3.28 फीट =36.5×6/3.28×60 

=1.11 मीटर / सेकण्ड 

3. कथन (A) : प्रक्षेप्य के वेग का क्षैतिज घटक नियत रहता है। 

कारण (R) : प्रक्षेप्य की क्षैतिक गति पर गुरुत्वीय त्वरण प्रभावी नहीं होता है। 

(a) कथन (A) सत्य है, परन्तु (R) सत्य नहीं है 

(b) कथन (A) असत्य है, कारण (R) सत्य है 

(c) कथन (A) सत्य है तथा कारण (R) भी सत्य है 

(d) कारण (R) तो सत्य है, परन्तु कथन (A) असत्य है। 

उत्तर- (c) माना कि क्षितिज से Q कोण पर U वेग से प्रक्षेप्य को फेंका गया है तो उसके वेग का क्षैतिज घटक U Cas Q नियत रहता है । गुरुत्वीय त्वरण g उर्ध्व गति के लिए प्रभावी होता है, क्षैतिज के लिए नहीं । इसीलिए क्षैतिज वेग नियत रहता है। 

4. समुद्र में प्लवन करते हुए आइसबर्ग का कितना भाग समुद्र की सतह से ऊपर होता है- 

(a) 1/9 

(c) 1/6 

(b) 1/10 

(d) 1/4 

उत्तर- (a) बर्फ का टुकड़ा (आइसबर्ग) जब जल में तैरता है तो उसके एक भाग को जल के ऊपर रहने के लिए उसका 9 गुणा भाग जल के अंदर रहना जरूरी होता है अर्थात् 8/9 भाग को जल के अंदर एवं शेष 1/9 भाग को जल के ऊपर रहना जरूरी है। 

5. कार चलाते समय अपने पीछे के यातायात को देखने के लिए आप किस प्रकार के दर्पण का उपयोग करना चाहेंगे? 

(a) उत्तल दर्पण 

(c) समतल दर्पण 

(b) अवतल दर्पण 

(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर- (a) उत्तल दर्पण में किसी वस्तु का बना प्रतिबिम्ब सदैव आभासी और वस्तु से छोटे होते हैं अर्थात् उत्तल दर्पण द्वारा काफी बड़े क्षेत्र की वस्तुओं का प्रतिबिम्ब एक छोटे से क्षेत्र में बन जाता है। इसीलिए इसे चालक के बगल में लगाया जाता है।

6. एक स्वस्थ मनुष्य के शरीर का ताप होता है- 

(a ) 37° F 

(b) 37° C . 

(c) 98.4° C 

(d) 98.4° केल्विन 

उत्तर – (b) विभिन्न तापमापियों पर मानव शरीर का सामान्य तापक्रम है- 

  • सेंटीग्रेड (°C) 37 
  • फारेनहाइट (°F) 98.6 
  • केल्विन (°K) 310 

7. विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलने वाली युक्ति है- 

(a) डायनमो 

(c) विद्युत मोटर 

(b) ट्रांसफार्मर 

(d) इन्डक्टर 

उत्तर- (c) विद्युत मोटर विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलती है। 

8. सबसे कम तरंग दैर्ध्य वाला प्रकाश होता है- 

(a) लाल 

(b) पीला 

(c) नीला 

(d) बैंगनी 

उत्तर- (d) बैंगनी रंग की तरंग दैर्ध्य सबसे कम 4×10-5 सेमी तथा लाल रंग की तरंग दैर्ध्य सबसे अधिक 7.5×105 सेमी होती है। 

9. मानव कान निम्न में से किस आवृत्ति वाली ध्वनि को सुन नहीं सकते- 

(a) 20,000 चक्र / सेकण्ड 

(b) 15,000 चक्र / सेकण्ड 

(c) 12,000 चक्र / सेकण्ड 

(d) 10,000 चक्र / सेकण्ड 

उत्तर- (a) मनुष्य की श्रव्यता सीमा प्रति सैकण्ड 20 हर्ट्ज से 20,000 हर्ट्ज के बीच है। मनुष्य की अपेक्षा पशु-पक्षियों, विशेषकर चमगादड़, कुत्ते, बिल्ली की श्रव्यता सीमाएं अधिक रहती हैं।

10. कथन (A) : नमक और बर्फ के मिश्रण से 0 डिग्री से. से नीचे का तापमान प्राप्त होता है। 

कारण (R) : नमक बर्फ के हिमांक को बढ़ा देता है। 

उपरोक्त कथनों के संदर्भ में निम्न में से कौन सा एक सही उत्तर है- 

कूट- 

(a) A सही है परन्तु R गलत है 

(b) A और R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या कर रहा है। 

(c) A गलत है परन्तु R सही है 

(d) A और R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या नहीं कर रहा है। 

उत्तर- (b) नमक बर्फ के तापमान को 0 डिग्री से. से – 225 डिग्री सें. तक कर देता है अर्थात् यह बर्फ के हिमांक को बढ़ा देता है। 

11. मेगावाट बिजली के नापने की इकाई है, जो- 

(a) उत्पादित की जाती है 

(b) उपभोग की जाती है 

(c) बचत की जाती है 

(d) इनमें से कोई नहीं. 

उत्तर – (a) विद्युत सामर्थ्य (electric power ) का मात्रक ‘वाट’ होता है। इसके अन्य बड़े मात्रक किलोवाट व मेगावाट होते हैं। 

12. ऊंचाई की जगहों पर पानी 100 डिग्री सें. के नीचे के तापमान पर क्यों उबलता है- 

(a) क्योंकि वायुमण्डलीय दबाव कम हो जाता है। अतः उबलने का बिन्दु नीचे आ जाता है 

(b) क्योंकि गुरुत्वाकर्षण कम होता है 

(c) पर्वतों पर भारी हवाओं के कारण 

(d) उपरोक्त में से कोई सही नहीं है 

उत्तर – (a) ऊंचाई पर जाने से वायुमण्डलीय दबाव कम हो जात है, जिससे जल का क्वथनांक घट जाता है और पानी कम तापमान पर उबलने लगता है। इसलिए ऊंचाई पर जाने पर खाना देर से पकता है और मैदानी इलाकों में शीघ्र पक जाता है । 

13. लोलक घड़ियां गर्मियों में क्यों सुस्त हो जाती है- 

(a) गर्मियों में दिन लम्बे होने के कारण 

(b) कुण्डली में घर्षण के कारण 

(c) लोलक की लम्बाई बढ़ जाती है जिससे इकाई दोलन में लगा हुआ समय बढ़ जाता है 

(d) गर्मी में लोलक का भार बढ़ जाता है 

उत्तर- (c) लोलक घड़ियां गर्मियों में सुस्त हो जाती हैं क्योंकि लोलक की लंबाई बढ़ जाती है जिससे इकाई दोलन में लगा हुआ समय बढ़ जाता है। 

14. दूरदर्शन के संकेत एक निश्चित दूरी के बाद नहीं मिल सकते क्योंकि- 

(a) संकेत दुर्बल हैं 

(b) एंटीना दुर्बल है 

(c) वायु संकेत को शोषित कर लेती है

(d) पृथ्वी की सतह वक्राकार है 

उत्तर – (d) पृथ्वी की सतह वक्राकार होने के कारण दूरदर्शन केन्द्र से प्रसारित की जाने वाली तरंगें एक निश्चित दूरी के बाद एंटीना के द्वारा नहीं ग्रहण की जाती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि तरंगें पृथ्वी की सतह से न टकराकर आगे बढ़ जाती है। 

15. दूरबीन का आविष्कार किया था- 

(a) गैलीलियो ने 

(c) एडीसन ने 

(b) गुटेनबर्ग ने 

(d) ग्राहम बेल ने 

उत्तर – (a) दूरबीन का आविष्कार गैलीलियो ने, तापायनिक उत्सर्जन की खोज एडीसन ने, माइक्रोफोन एवं टेलीफोन की खोज ग्राहम बेल ने तथा प्रिंटिंग प्रेस की खोज जान गुटेनबर्ग ने की है। 

16. मृगतृष्णा उदाहरण है- 

(a) अपवर्तन का 

(b) पूर्ण आंतरिक परावर्तन का 

(c) विक्षेपण का 

(d) विवर्तन का 

उत्तर-(b) मृगतृष्णा एक दृष्टि भ्रम है जो प्रकाश के पूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण उत्पन्न होता है। आपतन कोण का मान क्रांतिक कोण से थोड़ा अधिक कर दें तो प्रकाश विरल माध्यम से बिल्कुल ही नहीं जाता है बल्कि सम्पूर्ण प्रकाश परावर्तित होकर सघन माध्यम में ही लौट जाता है। 

17. निम्नांकित में से कौन सुमेलित नहीं है- 

(a) मैनोमीटर -दाब 

(b) कार्ब्युरेटर -आंतरिक दहन इंजन 

(c) कार्डियोग्राफ -हृदयगति 

(d) सीस्मोमीटर -पृष्ठतनाव की वक्रता 

उत्तर – (d) सीस्मोमीटर से भूकम्प की तीव्रता मापी जाती है। पृष्ठतल वक्रता स्फेरोमीटर से मापी जाती है। मैनोमीटर से दाब, कार्ब्युरेटर आंतरिक दहन इंजन, कार्डियोग्राफ से हृदय गति की माप की जाती है। 

18. गति प्रेरक का कार्य होता है- 

(a) यह हृदय स्पन्दन कम करता है 

(b) यह हृदय स्पन्दन को समंजित करता है 

(c) यह हृदय स्पन्दन बढ़ाता है

(d) यह हृदय में रुधिर प्रवाह तेज करता है 

उत्तर – (c) गति प्रेरक (पेस मेकर) का कार्य हृदय स्पन्दन को बढ़ाना है। इसकी आवश्यकता उस समय पड़ती है, जब हृदय असामान्य गति से कार्य करने लगता है। 

19. एक कृत्रिम उपग्रह में विद्युत ऊर्जा का स्रोत क्या होता है- 

(a) थर्मोपाइल 

(b) सौर सेलें 

(c) डाइनेमों 

(d) लघु नाभिकीय रियेक्टर 

उत्तर-(b) कृत्रिम उपग्रह में सौर सेलें लगी रहती हैं जो सूर्य के प्रकाश से विद्युत उत्पन्न करती है जिसका उपग्रह में उपयोग होता है। 

20. तारे अपनी ऊर्जा प्राप्त करते हैं- 

(1) नाभिकीय संलयन से 

(2) गुरुत्वीय संकुचन से

( 3 ) रासायनिक अभिक्रिया से 

( 4 ) नाभिकीय विखण्डन से 

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन करें- 

(a) 1 एवं 2 

(b) 1, 2, एवं 3 

(c) 1 एवं 4 

(d) 2 एवं 4 

उत्तर – (a) तारे अत्यधिक गुरुत्वाकर्षण के कारण संकुचित हो जाते हैं। इसका परिणाम यह होता है कि उनका तापमान बढ़ जाता है। इसके बाद नाभिकीय संलयन की प्रक्रिया शुरू हो जाता है। संलयन से दो हाइड्रोजन अणु मिलकर हीलियम का निर्माण करते हैं और ऊर्जा भी उत्सर्जित करते हैं। 

21. एक कृत्रिम उपग्रह से विद्युत ऊर्जा का स्रोत क्या होता है- 

(a) थर्मोपाइल 

(b) सौर सेलें 

(c) डाइनेमो 

(d) लघु नाभिकीय रियेक्टर 

उत्तर- (b) कृत्रिम उपग्रह से सौर सेलें लगी रहती है जो सूर्य के प्रकाश से विद्युत उत्पन्न करती हैं जिसका उपग्रह में उपयोग होता है। 

22. सूर्य के केन्द्र में उपस्थित पदार्थ होते हैं- 

(a ) ठोस, द्रव तथा गैस अवस्थाओं में 

(b) केवल द्रव अवस्थाओं में 

(c) केवल गैसीय अवस्थाओं में 

(d) द्रव एवं गैसीय दोनों अवस्थाओं में 

उत्तर- (d) सूर्य के केन्द्र में उपस्थित पदार्थ द्रव एवं गैसीय दोनों अवस्थाओं में होते हैं। 

23. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ एक सुमेलित नहीं है- 

(a) डेसीबल – ध्वनि का प्रबलता इकाई 

(b) अश्वशक्ति – शक्ति की इकाई 

(c) समुद्री मील – नौ संचालन में दूरी की इकाई 

(d) सेल्सियस ऊष्मा की इकाई 

उत्तर – (d) डेसीबल – ध्वनि की तीव्रता की इकाई 

  • अश्वशक्ति – शक्ति की इकाई 
  • समुद्री मील – नौ संचालन में दूरी की इकाई 
  • सेल्सियस ताप मापने की इकाई 
  • ऊष्मा – यह कैलोरी या जूल में मापी जाती है 

24. सूर्य की ऊर्जा उत्पन्न होती है- 

(a) आघनन के द्वारा 

(b) नाभिकीय संलयन के द्वारा 

(c) नाभिकीय विखण्डन के द्वारा 

(d) ऑक्सीजन के द्वारा 

उत्तर- (b) जब दो या दो से अधिक हल्के नाभिक संयुक्त होकर एक भारी नाभिक बनाते हैं तथा अत्यधिक ऊर्जा विमुक्त करते हैं तो इस अभिक्रिया को नाभिकीय संलयन कहते हैं। 

25. कथन (A) : ऊनी वस्त्र हमें गर्म रखते हैं। 

कारण (R) : ऊनी रेशे एक विशेष प्रकार के प्रोटीन के बने होते हैं, जो ऊष्मा के कुचालक होते हैं। 

कूट- 

(a) A और R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या है 

(b) A और R दोनों सही है किन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है। 

(c) A सही है किन्तु R गलत है। 

(d) A गलत है किन्तु R सही है । 

उत्तर- (a) ऊनी रेशे एक विशेष प्रकार के प्रोटीन के बने होते हैं जो ऊष्मा के कुचालक होते हैं इसलिए ऊनी वस्त्र हमेशा गर्म रखते हैं। 

26. प्रकाशतन्तु जिस सिद्धान्त पर काम करता है, वह है- .

(a) पूर्ण आभ्यन्तर 

(c) प्रकीर्णन 

(b) अपवर्तन 

(d) व्यक्तिकरण 

उत्तर – (a) प्रकाशतन्तु पूर्ण आन्तरिक परावर्तन के सिद्धान्त पर कार्य करता है। ये तन्तु उच्च गुणवत्ता के कांच के रेशे होते हैं। जब प्रकाश किरणें सघन माध्यम से विरल माध्यम के सतह पर आपतित हो रही हों और आपतन कोण क्रान्तिक कोण से अधिक हो तब प्रकाश का अपवर्तन नहीं होता, बल्कि सम्पूर्ण प्रकाश परावर्तित होकर उसी माध्यम में लौट आता है। इस घटना को प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन कहा जाता है । 

27. दूरदर्शन प्रसारण में श्रव्य संकेतों का प्रेषण करने के लिए प्रयुक्त तकनीक है- 

(a) आयाम माडुलन

(b) आवृत्ति माडुलम

(c) स्पन्द कूट माडुलन

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (b) दूरदर्शन प्रसारण में श्रव्य संकेतों को प्रेषण करने के लिए आवृत्ति माडुलन युक्ति प्रयोग में लाई जाती है। इसमें श्रव्य बिम्बों में परिवर्तित कर दिया जाता है और उनको दूर-दूर तक प्रसारित कर दिया जाता है। टेलीविजन सेट में इन्हीं विद्युत तरंगों को फिर ध्वनि तरंगों में बदलकर पर्दों पर दिखा दिया जाता है। 

28. जब सितार और बांसुरी पर एक ही स्वर बजाया जाए तो उनसे उत्पन्न ध्वनि का भेद निम्नलिखित में अंतर के कारण किया जा सकता है- 

(a) तारतव्त, प्रबलता और ध्वनिगुणता 

(b) तारतत्व और प्रबलता (Pitch and Loudness) 

(c) केवल ध्वनिगुणता (Quality ) 

(d) केवल तारतत्व (Pitch) 

उत्तर – (c) ध्वनि का तारतत्व ( Pitch ) इसकी आवृत्ति पर निर्भर करता है। उच्च आवृत्ति का तारतत्व उच्च होता है, जबकि ध्वनि की प्रबलता तरंगों की ऊर्जा से संबंधित तथा तरंग आयाम पर निर्भर करती है। चूंकि सितार और बांसुरी पर एक ही धुन बजाई जाती है तो उनमें समान तारतत्व और प्रबलता पैदा होती है अतः उसका पहचानने का एकमात्र माध्यम उसकी ध्वनिगुणता (Quality ) है। 

29. पानी में हवा का बुलबुला वैसे ही काम करेगा जैसे करता है- 

(a) उत्तल दर्पण 

(c) उत्तल लैंस 

(b) अवतल दर्पण 

(d) अवतल लैंस 

उत्तर- (d) पानी में हवा का बुलबुला अवतल लैंस की तरह कार्य करता है । अवतल लैंस में अपवर्तन के पश्चात् किरणें मुख्य फोकस से अपसारित प्रतीत होती हैं तथा वस्तु का प्रतिबिम्ब सदैव आभासी, सीधा व छोटा बनता है। 

30. निम्नतापी इंजनों का अनुप्रयोग होता है-

(a) पनडुब्बी नोदन में 

(b) तुषारमुक्त प्रशीतित्रों (रेफ्रीजरेटरों) में 

(c) अतिचालकता विषयक अनुसंधानों में

(d) रॉकेट प्रौद्योगिकी में 

उत्तर- (d) निम्नतापी या क्रोयाजेनिक इंजनों का प्रयोग रॉकेट प्रौद्योगिकी में किया जाता है। इस इंजन में द्रव ईंधन प्रयुक्त होता है, जो 0 डिग्री K से भी नीचे होता है। इसमें ईंधन के रूप में द्रव ऑक्सीजन, द्रव हाइड्रोजन, द्रव फ्लुओरीन तथा हाइड्रोजन पेरॉक्साइड प्रयुक्त होता है। 

31. कथन (A) : हीरा अपने ही आकार के अनुकारी कांच से अधिक झिलमिलाता है। 

कारण (R) : हीरे का अववर्तनांक (Reflactive Index) कांच से अधिक होता है। 

कूट- 

(a) A और R दोनों सही हैं तथा A की सही व्याख्या R करता है 

(b) A और R दोनों सही हैं परन्तु A की सही व्याख्या R नहीं करता है। 

(c) A सही है, R गलत है (d) A गलत है, R सही है 

उत्तर – (c) हीरे की संरचना त्रिविमीय बहुलकी प्रकार की होती है जिसमें प्रत्येक कार्बन परमाणु आपस में जुड़कर समचतुष्फलक बनाते हैं जिससे प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन होता है। फलतः हीरा अपने ही आकार के किसी भी कांच से अधिक झिलमिलाता है हीरे के कणों का अपवर्तनांक कांच से कम होता है। 

32. पेट अथवा शरीर के अन्य आंतरिक अंगों के अन्वेक्षण के लिए प्रयुक्त तकनीक, एण्डोस्कोपी आधारित है- 

(a) पूर्ण आंतरिक परावर्तन परिघटना पर 

(b) व्यतिकरण परिघटना पर 

(c) विवर्तन परिघटना पर 

(d) ध्रुवण परिघटना पर 

उत्तर – (a) एण्डोस्कोपी में प्रकाश तन्तु (optical fibre) की बनी हुई प्रकाश नलिका का उपयोग किया जाता है। इसमें पूर्ण आंतरिक परावर्तन द्वारा आन्तरिक अंगों का चित्र प्राप्त किया जाता है। 

33. दो समतल दर्पणों को 90 डिग्री के कोण पर रखा गया है और उनके मध्य एक मोमबत्ती जल रही है । दर्पणों में मोमबत्ती के कितने प्रतिबिम्ब दिखाई देंगे- 

(a) 2 

(c) 4 

(b) 3

(d) अनंत 

उत्तर- (a) यदि दो समतल दर्पण (Q) पर झुके हैं तो उनके मध्य (360/q-1 ) प्रतिबिम्ब बनाते हैं। यदि Q=0° तो अनंत प्रतिबिम्ब बनेंगे। यहां पर 360 / 9 एक सम संख्या होनी चाहिए। 

34. यदि किसी दर्पण को Q कोण से घुमाया जाए तो परावर्तित किरण का घूर्णन होगा- 

(a) 0 

(c) Q 

(b) Q/2 

(d) 2 Q 

उत्तर – (d) जब किसी दर्पण को Q कोण से घुमाया जाता है तो उससे परावर्तित होने वाली आपतित किरण अपने मार्ग से 2 Q कोण पर विचलित हो जाती है। 

35. कुल आंतरिक परावर्तन होता है जब प्रकाश जाता है- 

(a) हीरे से कांच मे 

(c) वायु से जल में 

(b) जल से कांच में 

(d) वायु से कांच में 

उत्तर- (a) जब प्रकाश हीरे से कांच में जाता है तो कुल आंतरिक परावर्तन कांच में होता है। कांच के अपवर्तनांक से हीरे का अपवर्तनांक अधिक होता है। इसलिए कांच के सापेक्ष हीरा सघन माध्यम है। 

36. जब किसी झील की तली से उठकर वायु का बुलबुला ऊपरी सतह तक आएगा तो उसका आकार- 

(a) बढ़ जाएगा 

(b) घट जाएगा 

(c) यथावत् बना रहेगा 

(d) चपटा होकर तश्तरीनुमा हो जाएगा 

उत्तर- (a) झील की तली के ऊपर उठने तक बुलबुले का आकार बढ़ता जाएगा। अंदर अधिक दाब के कारण गैस के बुलबुले का आयतन कम होगा। 

37. सुमेलित कीजिए- 

सूची – I 

(A) एक्स-रे पुंज 

(B) रेडियोधर्मी समस्थानिक 

(C) पराश्रव्यी तरंगें 

(D) चुम्बकीय अनुनाद 

सूची – II 

(1) अल्ट्रासाउण्ड 

(2) सी.टी. स्कैन 

(3) पी.ई.जी. स्कैन 

(4) एन.एम.आर. 

प्रतिबिम्बन 

कूट:- 

(A) (B) (C) (D) 

(a) 1 2 3 4 

(b) 2 3 1 4 

(c) 3 2 4 1 

(d) 4 1 2 3 

उत्तर-(b) एक्स-रे पुंज- सी.टी. स्कैन 

रेडियोधर्मी समस्थानित – पी. ई. टी. स्कैन 

पराश्रव्यी तरंगें – अल्ट्रासाउण्ड 

चुम्बकीय अनुनाद – एन. एम. आर. प्रतिबिम्बन 

38. 2 मीटर लम्बे मनुष्य को अपनी सम्पूर्ण लम्बाई को दर्पण में देखने के लिए कम से कम कितना लम्बा दर्पण लेना चाहिए- 

(a) 1/2 मीटर 

(b) 1 मीटर 

(c) 1-1/2 मीटर 

(d) 2 मीटर 

उत्तर-(b) 2 मीटर लम्बे मनुष्य को अपनी सम्पूर्ण लम्बाई को दर्पण में देखने के लिए कम से कम 1 मीटर लम्बा दर्पण लेना चाहिए। 

39. आकाश नीला प्रतीत होता है क्योंकि- 

(a) सूर्य के प्रकाश में अन्य रंगों की अपेक्षा नीला रंग अधिक है। 

(b) छोटी तरंग दैर्ध्य वाला प्रकाश बड़ी तरंग दैर्ध्य वाले प्रकाश की अपेक्षा वायुमण्डल के द्वारा अधिक प्रकीर्तित होता है। 

(c) नेत्र नीले रंग के लिए अधिक संवेदनशील हैं। 

(d) वायुमण्डल में लम्बी तरंगों को छोटी तरंगों की अपेक्षा अधिक अवशोषित करता है। 

उत्तर – (b) रैले का प्रकीर्णन नियम है कि अत्यन्त सूक्ष्म (वायु के कण, सूक्ष्म धूल कण आदि) कणों द्वारा प्रकीर्णित प्रकाश की तीव्रता उसकी तरंग दैर्ध्य (2) के चतुर्थ घात के व्युत्क्रमानुपाती होती है। तीव्रता क चूंकि नीले प्रकाश की तरंग दैर्ध्य सबसे कम है, अतः उसका प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है। 

40. निम्नलिखित में किस रंग का अपवर्तनांक सबसे अधिक होता है- 

(a) लाल 

(c) पीला 

(b) बैंगनी 

(d) हरा 

उत्तर – (b) बैंगनी रंग का अपवर्तनांक सबसे अधिक होता है। 

41. प्रिज्म द्वारा निम्न में से किस रंग का विचलन अधिकतम होता है- 

(a) बैंगनी 

(c) नारंगी 

(b) लाल 

(d) हरा 

उत्तर – (a) बैंगनी रंग का सबसे अधिक होता है और लाल का सबसे कम अतः बैंगनी का विचलन सबसे अधिक व लाल का सबसे कम होता है। 

42. कथन (A) : मोशन पिक्चर में प्रति सैकण्ड प्रायः 24 फ्रेम प्रोजेक्ट किए जाते हैं, सम्पूर्ण फिल्म की अवधि में । 

कारण (R) : हमारी आंख के रेटिना पर बने प्रतिबिम्ब का प्रभाव केवल 1/10 सेकण्ड तक रहता है। 

कूट- 

(a) A व R दोनों सही हैं तथा R, A की व्याख्या करता है 

(b) A गलत, परन्तु R सही है 

(c) A सही, R गलत है 

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (b) हमारी आंख के रेटिना पर बने प्रतिबिम्ब का प्रभाव केवल 1/10 सेकण्ड तक रहता है तथा प्रति फ्रेम 1/24 सेकण्ड पश्चात् तया फ्रेम दृष्टि पटल पर आ जाता है। 

43. कथन (A) : एक चलचित्र में पूरी फिल्म के एक सिरे से दूसरे सिरे तक सामान्यतः 24 फ्रेम प्रति सेकण्ड प्रक्षेपित किए जाते हैं। 

कारण (R) : आंख के रेटिना पर प्रतिबिम्ब उद्दीपन हटाने के बाद 0.1 सेकण्ड तक बना रहता है। 

कूट- 

(a) A और R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या करता है 

(b) A और R दोनों सही हैं, R, A की सही व्याख्या नहीं करता है 

(c) A सही, R गलत है. 

(d) A गलत है, R सही है। 

उत्तर- (a) प्रत्येक 1/24 सेकण्ड पश्चात् तया फ्रेम दृष्टि पटल पर आ जाता है। अतः दोनों फ्रेमों में सान्तत्य (Continuity) बनी रहती है क्योंकि यह समय 0.1 सेकण्ड से कम है।

44. कथन (A) : यातायात संकेतों पर जड़ी हुई कांच की छोटी-छोटी मणिकाएं उन पर प्रकाश पड़ने पर तेजी से चमकने लगती हैं- 

कारण (R) : प्रकाश पूर्णतः परावर्तित होता है जब आपतन का कोण एक निश्चित क्रांतिक मान से अधिक हो जाता है एवं अपेक्षाकृत सघन माध्यम से गुजरता हुआ प्रकाश एक अपेक्षाकृत विरक्त माध्यम से परावर्तित होता है। 

कूट- 

(a) A और R दोनों सही हैं और R, A का सही स्पष्टीकरण है 

(b) A और R दोनों सही है और R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है 

(c) A सही है, परन्तु R गलत है 

(d) A गलत है, परन्तु R सही है । 

उत्तर- (a) आपतित प्रकाश जब कांच की मणिका से बाहर आता है तो वह पूर्णतः आंतरिक परावर्तित हो जाता है। इससे वह मणिका चमक उठती है । 

45. संध्या के समय, जब सूर्य क्षितिज से नीचे चला जाता है तो: 

(a) वह कुछ समय तक दिखाई देता रहता है क्योंकि पृथ्वी के समीप की वायु ऊपरी वायु से अधिक सघन होती है 

(b) वह दिखाई नहीं देता 

(c) यह कुछ समय तक दिखाई देता है क्योंकि पृथ्वी की वायु ऊपरी वायु से अपेक्षाकृत विरल होती है (d) वह विवर्तन के कारण दिखाई देता है 

उत्तर – (a) अपवर्तन के कारण सूर्योदय वास्तविक समय से कुछ पूर्व और सूर्यास्त वास्तविक समय के कुछ बाद होता है। इस प्रकार अपवर्तन के कारण दिन की अवधि कुछ बढ़ जाती है। 

46. किसी आवेशित कण द्वारा उत्सर्जित विकिरण को सेरेनकोव विकिरण (Cerenkov radia- tion) कहते हैं, जब कण की चाल उस माध्यम में प्रकाश की चाल : 

(a) से कम होती है 

(c) से अधिक होती है 

(b) के बराबर होती है 

(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर- (c) किसी कण की चाल उस माध्यम में प्रकाश की चाल से अधिक हो सकती है, परन्तु आपेक्षिकता के सिद्धान्त के अनुसार, शून्य ( Vaccum) में प्रकाश की चाल C = 3 × 108ms-1 से अधिक नहीं हो सकती है। 

47. माल लीजिए पृथ्वी से पश्चगामी हो रहे एक रॉकेट यान की चाल प्रकाश के वेग की 2 प्रतिशत है। रॉकेट यान में स्थित यात्रियों को जो प्रकाश नीला दिखाई दे रहा है वह पृथ्वी पर स्थित प्रेक्षकों को किस रंग का दिखाई देगा- 

(a) नीला 

(c) पीला 

(b) नारंगी 

(d) पीला – नारंगी 

उत्तर – (c) नीला प्रकाश पृथ्वी पर स्थित प्रेक्षकों को पीले रंग का दिखाई देगा। 

48. 100 डेसीबल का शोर (Noise) प्रबलता का स्तर संगत होगा- 

(a) सुनाई भर देने वाली आवाज से 

(b) सामान्य वार्तालाप से 

(c) शोर-शराबे वाली गली की आवास 

(d) यंत्र कारखाने के शोर से 

उत्तर- (d) डेसीबल (ध्वनि की तीव्रता को मापने की इकाई ) 

  • सुनाई भर देने वाली आवाज = 15-20 डेसीबल 
  • सामान्य वार्तालाप = 40-60 डेसीबल 
  • शोर-शराबे वाली गली = 90-95 डेसीबल 
  • यंत्र कारखाना = 100-105 डेसीबल 

49. एक टीवी सेट को चलाने के लिए निम्नलिखित में से किस टीवी रिमोट नियंत्रण इकाई द्वारा प्रयोग किया जाता है- 

(a) प्रकाश तरंगें 

(c) सूक्ष्म तरंगें 

(b ) ध्वनि तरंगें 

(d) रेडियो तरंगें 

उत्तर – (d) टीवी चैनल को चलाने के लिए गीगा हर्ट्ज की आवृत्ति की तरंगों का प्रयोग किया जाता है। ये तरंगें प्रकाश, ध्वनि तथा सूक्ष्म तरंगों द्वारा प्रेषित नहीं की जा सकती हैं। रेडियो तरंगें गीगा हर्ट्ज की आवृत्ति की तरंगों को प्रेषित कर सकती हैं, ये तरंगें दिशा के आधार पर चलती हैं, जिसके कारण ही रिमोट को टीवी के ऋजुवत रखना पड़ता है । 

50. ब्लैक होल (Black Hole ) अंतरिक्ष में एक पिण्ड है जो किसी प्रकार के विकिरण (Radiation) को बाहर नहीं आने देता। इस गुण का कारण है इसका है 

(a) बहुत छोटा आकार

(b) बहुत बड़ा आकार 

(c) बहुत उच्च घनत्व 

(d) बहुत अल्प घनत्व 

उत्तर- (c) ‘ब्लैक होल’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम जान व्हीलर द्वारा किया गया। ब्लैक होल अंतरिक्ष में अत्यधिक घनत्व का ऐसा पिण्ड होता है जिसका गुरुत्वाकर्षण बल बहुत अधिक होता है। इसके गुरुत्व बल के कारण प्रकाश भी इससे होकर नहीं जा सकता है। 

Categorized in:

Tagged in:

,