ओडिशा | सामान्य ज्ञान | सभी महत्वपूर्ण तथ्य

  • स्थापना -5 अगस्त, 1947
  • क्षेत्रफल -155707 वर्ग किमी
  • जनसंख्या – 41947358
  • राजधानी -भुवनेश्वर
  • भाषा – उडिया
  • जनसंख्या घनत्व -269
  • लिंगानुपात -978
  • साक्षरता -73.45%

  • जिलों की संख्या -30

इतिहास


  • इसे प्राचीनकाल में कलिंग, उत्कल भी कहा जाता था । अशोक ने कलिंग विजय के पश्चात् धम्म विजय को अपनाया था ।
  • ईसा पूर्व दूसरी शताब्दी में खारवेल राजा के अधीन यह एक शक्तिशाली साम्राज्य था। यहाँ पर गंग वंश का शासन भी रहा ।
  • इसी राजवंश के नरसिंह देव ने कोणार्क का विश्व प्रसिद्ध सूर्य मन्दिर बनवाया । 1592 ई. में अकबर ने उड़ीसा (ओडिशा) को अपने साम्राज्य में मिला लिया । मुगलों के पश्चात् इस पर मराठा राजाओं का अधिकार था । वर्ष 1803 में यह ब्रिटिश आधिपत्य में आ गया ।
  • रियासतों के विलय के समय वर्ष 1949 में सभी रियासतों (ओडिशा की) को इसमें विलय कर दिया गया ।

 

विभिन्न महत्वपूर्ण तथ्य

  • ओडिशा भारतीय प्रायद्वीप के उत्तर-पूर्वी भारत में स्थित है । इसके पूर्व में बंगाल की खाड़ी, उत्तर-पूर्व में पश्चिम बंगाल, उत्तर में झारखण्ड पश्चिम में छत्तीसगढ़ और दक्षिण में आम्र प्रदेश हैं ।
  • नदी -महानदी, ब्राह्मणी, वैतरणी, तेल, इन्द्रावती इत्यादि ।
  • वन्यजीव अभ्यारण्य -नन्दनकानन (सफेद बाघ), सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान (टाइगर रिजर्व) भीतरकनिका वन्यजीव अभ्यारण्य मगरमच्छ यहाँ ऑलिव रिडले समुद्री कछुए समुद्र तट पर पाए जाते हैं ।

  • केन्द्रीय परियोजनाएं -राउरकेला में इस्पात कारखाना, छतरपुर में खाद कॉप्लेक्स, तलचर में भारी पानी परियोजना, मन्देश्वर में रेल डिब्बा मरम्मत वर्कशॉप, कोरापुर में एल्युमीनियम कोम्प्लेक्स , तलटर में कैप्टिव बिजलीघर, प्रायद्वीप में उर्वरक कारखाना
  • त्यौहार -डोला पूर्णिमा (होली), नौखाप (नए वर्ष का पर्व), शीतला षष्ठी (शिव-पार्वती विवाह) रथयात्रा (अषाढ माह में जगन्नाथ रथयात्रा), चन्दन यात्रा (वैशाख माह में), कोणार्क नृत्य उत्सव (दिसम्बर में)
  • लोकनृत्य -ओडिशी (शास्त्रीय नृत्य ), डण्डानट, पैका, आपा, जइर छऊ (मुखौटा नृत्य ), मुदारी, सवारी, गरुडवाहन इत्यादि ।
  • पर्यटन स्थल -सूर्य मन्दिर (कोणार्क), भुवनेश्वर (लिंगराज मन्दिर), सुन्दरपुरी तट, नन्दनकानन, चिल्का झील, उदयगिरि-खण्डगिरि की प्राचीन गुफाएँ, हीराकुड बाँध इत्यादि ।
  • कृषि -खाद्यान्न फसलों मे गेहूँ धान, दाल, रागी, मक्का, छोटा बाजरा इत्यादि ।
  • तिलहन-तिल, मूँगफली, सरसो, टेण्डी इत्यादि ।
  • नकदी फसले-जूट, गन्ना, रबर, कपास, चाय, कॉफी इत्यादि ।
  • खनिज -लौह-अयस्क, मैग्नीशियम, कोयला, बॉक्साइट, डोलोमाइट, टिन इत्यादि ।

  • संस्थान -सेण्ट्रल इंस्टीट्‌यूट ऑफ फ्रेश वाटर एक्वाकल्वर (कोशल्पागण्डा) ।
  • पुरस्कार -कोणार्क सम्मान (ग्रामीण नेतृत्व एवं उड़िया साहित्य), मोहन सुन्दर देव गोस्वामी सम्मान (फिल्म), एतिबादी जगन्नाथ दास पुरस्कार (साहित्य), सम्राट उपेन्द्र भावजा पुरस्कार (साहित्य), जयदेव पुरस्कार, सरस्वती पुरस्कार (साहित्य), फकीर मोहन सत्य श्री पुरस्कार (साहित्य), जनजातियाँ -कोड, सौरा, गौण्ड, सन्धाल, पराजा, गडबा, कोया, उर्रोंव, मुब्जी, बोण्डा, जुआंग इत्यादि |



Categorized in:

Tagged in:

,