हार्मोन के अल्प स्त्रावण के कारण होने वाले रोग 

रोग

हार्मोन

ग्रंथि

प्रमुख प्रभाव

बौनापन STH एड्रिनोहाइपोफाइसिस बाल्यावस्था में वृद्धि का निरोधन |
सायमंड रोग STH एड्रिनोहाइपोफाइसिस वयस्क अवस्था में व्यक्ति समय से पूर्व बूढ़ा दिखाई देता है |
अवटुमनता थायरोक्सिन थायराइड ग्रंथि शारीरिक वृद्धि व मानसिक वृद्धि मन्द हो जाती है व बौनापन |
मिक्सोडेमा थायरोक्सिन थायराइड ग्रंथि हृदय गति मन्द, रोगी सुस्त त्वचा, पलकें व होंठ मोटे हो जाते हैं |
हाशिमोटो रोग थायरोक्सिन थायराइड ग्रंथि थायराइड की अधिकता
हाइपोकैल्सीमिया PTH पैराथायराइड Ca2 + की मात्रा कम व फॉस्फेट की मात्रा बढ़ जाती है |
टिटेनी PTH पैराथायराइड Ca2 + की कमी व पेशियों में ऐंठन |
एडिसन रोग मिनरेलोकोर्टिकॉइड्स एड्रीनल कॉर्टेक्स Na2 + की कमी, रुधिर दाब कम हो जाता है (हाइपोनेट्रिया) |
डायबिटीज मेलिटस इंसुलिन लैंगरहैंस के द्वीप समूह (बीटा कोशिकाएं) रुधिर में शर्करा की मात्रा बढ़ जाती है व मूत्र से होकर उत्सर्जन होने लगता है |
डायबिटीज इंसिपीडस ADH न्यूरोहाइपोफाइसिस पॉलियूरिया
ये भी पढ़िये –




Tagged in:

, ,