प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में एशिया के सबसे बड़े एयरो शो एयरो इंडिया 2023 (Aero India 2023) के 14वें संस्करण का भव्य उद्घाटन किया| पीएम मोदी ने कहा कि ‘बेंगलुरु का आसमान न्यू इंडिया के सामर्थ्य का गवाह बन रहा है|

बेंगलुरु का आसमान इस बात की गवाही दे रहा है कि नई ऊंचाई ही नए भारत की सच्चाई है| आज देश नई ऊंचाइयों को छू रहा है और उसे पार भी कर रहा है’ एयरो इंडिया 2023 का थीम “द रनवे टू ए बिलियन अपॉर्चुनिटीज” है|

भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने मेगा एयर शो के उद्घाटन समारोह में फ्लाईपास्ट के दौरान गुरुकुल गठन का नेतृत्व किया | पांच दिनों तक चलने वाले इस एयरो शो में स्वदेशी उपकरणों/प्रौद्योगिकियों के प्रदर्शन के साथ साथ विदेशी कंपनियों के साथ साझेदारी बढ़ाई जाएगी|

एयरो इंडिया 2023, की ख़ास बात क्या है ?

इंडियन एयर फ़ोर्स शो – इस एयरो शो में इंडियन एयर फ़ोर्स भी अपना जलवा बिखेरेगी, जिसके तहत एयर फ़ोर्स के फाइटर जेट और अन्य स्वदेशी एयरक्राफ्ट इसमें हिस्सा लेंगे

731 एग्जीविटर्स-  इस मेगा शो में 731 एग्जीविटर्स भाग ले रहे है, जिसमें 633 डोमेस्टिक और 98 इंटरनेशनल लेवल के है | इसके अलावा इस शो में ट्रेड एक्स्पो और डिफेंस सेक्टर को भी शामिल किया जा रहा है.

80 से अधिक देश हो रहे शामिल इस मेगा एयरो इंडिया 2023 में 80 से अधिक देश भाग ले रहे है, जो भारत की एयरो शो के गवाह बनेंगे| साथ ही 30 देशों के मंत्रियों और वैश्विक और भारतीय OEM के 65 सीईओ के एयरो इंडिया 2023 में भाग लेने की संभावना है| 

एयरो इंडिया 2023, थीम – एयरो इंडिया 2023 का थीम “द रनवे टू ए बिलियन अपॉर्चुनिटीज” (The Runway to a Billion Opportunities) है.

इस आयोजन में भारतीय एयर फ़ोर्स की ताकत का प्रदर्शन डॉर्नियर लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर (LUH), लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (LCH) और एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) जैसे स्वदेशी एयरक्राफ्ट की मदद से किया जायेगा.  

एयरो इंडिया 2023 का उद्देश्य

भारत पहले से ही एयरो इंडिया का आयोजन करता आ रहा है, इसके आयोजन का मुख्य उद्देश्य भारत की हवाई शक्ति का प्रदर्शन करना है साथ ही भारतीय रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करना है |

इसके आयोजन के माध्यम से लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA)-तेजस, एचटीटी-40, डॉर्नियर लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर (LUH), लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (LCH) और एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) जैसे स्वदेशी हवाई प्लेटफार्मों के निर्यात पर भी जोर दिया जायेगा |

इस आयोजन में डिजाइन नेतृत्व में देश की प्रगति, यूएवी क्षेत्र में वृद्धि, रक्षा क्षेत्र और भविष्य की प्रौद्योगिकियों को प्रदर्शित किया जायेगा जिसकी मदद से भारतीय रक्षा उत्पादों के निर्यात पर फोकस किया जायेगा|

मेक इन इंडिया पर फोकस

इस एयरो इंडिया शो का मुख्य फोकस ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ के विजन पर होगा, जिसकी  मदद से सुरक्षित और समृद्ध भविष्य का निर्माण किया जा सके| साथ ही विदेशी कंपनियों के साथ साझेदारी बढ़ाने पर भी ध्यान दिया जायेगा|

एयरो इंडिया 2023 के बड़े नाम कौन से है?

इस आयोजन में प्रमुख प्रदर्शकों (Exhibitors) में बोइंग, एयरबस, डसॉल्ट एविएशन, लॉकहीड मार्टिन, इज़राइल एयरोस्पेस इंडस्ट्री, ब्रह्मोस एयरोस्पेस, आर्मी एविएशन, एचसी रोबोटिक्स जैसी रक्षा दिग्गज शामिल हो रही है|

इसके अलावा SAAB, रोल्स रॉयस, लार्सन एंड टुब्रो, भारत फोर्ज लिमिटेड, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड जैसी दिग्गज कम्पनियां अपना जलवा बिखेरेंगी | साथ ही भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) और बीईएमएल लिमिटेड जैसी भारतीय कंपनियां भी शामिल हो रही है|

यदि आप यह शो देखना चाहते है तो आपको Aero India वेबसाइट पर जाना होगा जहाँ पर आप aeroindia.gov.in आप्शन पर क्लिक करके टिकट की जानकारी और अपना टिकट बुक कर सकते है|