प्लासी का युध्द
- ये युध्द 23 जून 1757 को हुआ था अली नगर की संधि के बाद अंग्रेज अक्रांता की भूमिका में थे
- उन्होंने सिराजुद्दौला के विरुध्द मीर जाफर (जो कि सिराजुद्दौला का सेनापति था) ,जगत सेठ (प्रसिध्द साहूकार), राय दुर्लब (बिचौलिया) और अमी चंद्र (बंगाल का व्यापारी) इन सब के साथ मिलकर एक षडयंत्र रचा
सप्तवर्षीय युध्द
- इसी समय यूरोप में अंग्रेजों और फ्रांसीसियों के बीच सप्तवर्षीय युध्द भी आरम्भ हो गया था
- इस युध्द के प्रभाव स्वरुप अंग्रेजों ने बंगाल में स्थित फ्रांसीसी बस्ती चंदर नगर को 1757में जीत लिया सिराजुद्दौला इस घटना से क्रोधित हुआ और अंग्रेजों से उसका युध्द अवश्य एवं भावी हो गया
- 23 जून 1757 ई. में मुर्शीदाबाद से 22 मील दक्षिण में स्थित गाँव प्लासी वहाँ दोनों पक्षों में भिडंत हुई मीर जाफर इसका सेनापति था किन्तु वह अंग्रेजों से मिला हुआ था
- सिराजुद्दौला इन सब की सेना लेकर गया ये सब वहाँ जा के उसी के खिलाफ हो गये सिराजुद्दौला वहाँ अकेला रह गया
- सिराजुद्दौला को बंदी बना के इसकी हत्या कर दी गयी
मीर जाफर बंगाल का नबाब
- मीर जाफर जो सिराजुद्दौला का सेनापति था इसने 25 जून 1757 को मुर्शीदाबाद में स्वयं को बंगाल का नबाब घोषित कर दिया
बंगाल में सत्ता परिवर्तन
- मीर जाफर ने अंग्रेजों को 24 परगने की जमींदारी सौंपी और युध्द क्षतिपूर्ति के रुप में अंग्रेजों के सेनापति क्लाइव को काफी रकम भेंट की
- मीर जाफर ने कम्पनी को बिना कर दिये व्यापार करने की अनुमति प्रदान की
मीर कासिम बंगाल का नबाब
- अंग्रेजो ने 27 सितम्बर 1760 को मीर जाफर को हटा कर मीर कासिम को बंगाल का नबाब बना दिया
- मीर कासिम ने अपनी राजधानी मुंगेर में स्थानानतरित कर ली और बिहार के डिप्टी गवर्नर रामनायक का भी इसने दमन किया
- इसने खिजरी नामक एक नया कर वसूल किया
- मीरकासिम अंग्रेजों की कटपुतली साबित नहीं हुआ और उसने शीघ्र ही जो अंग्रेजों को जो प्रमाण पत्र दिया हुआ था (कर मुक्त व्यापार के लिए) उसके दुरउपयोग पर उसने सबाल उठाने शुरु कर दिये क्योंकि अंग्रेज उसका प्रयोग निजी व्यापार में करके राजकोष को नुकसान पहुँचा रहे थे
- मीर जाफर ने कठोर कार्यवाही करते हुए सभी आंतरिक कर हटा दिए
कम्पनी और नबाब के बीच युध्द
- 1763 में कम्पनी और नबाब के बीच युध्द प्रारम्भ हो गया उदयनाला के युध्द में मीर कासिम को पराजय का सामना करना पडा और वह अवध चला गया
मीर जाफर पुन: बंगाल का नबाब
- मीर जाफर पुन: बंगाल का नबाब बना दिया गया उसने आते ही कम्पनी की सारी सुवुधायें बहाल कर दी
- कम्पनी के लिए चुंगी रहित व्यापार और भारतीयों के लिए 25% चुंगी देकर व्यापार करने की व्यवस्था की गयी
ऑडियो नोट्स सुनें
[media-downloader media_id=”1632″]
Battle of plasi in Hindi, Plasi ka yuddh, meer jafar, sirajuddaula history in hindi,
मुख्य विषय | |||
ज्ञानकोश | इतिहास | भूगोल | कृषि |
गणित | अँग्रेजी | रीजनिंग | राज्यव्यवस्था |
डाउनलोड | एसएससी | रणनीति | क्विज़ |
अर्थव्यवस्था | विज्ञान | हिन्दी | जीवनी |
राज्यवार | हिन्दी | टेस्ट सीरीज़ (Unlimited) |
इतिहास में माहिर बनने के लिए कुछ किताबें (Amazon Links) –
सभी किताबों के लिंक Amazon.in के हैं, आप लिंक पर क्लिक करके किताब खरीद सकते हैं !
- प्राचीन और मध्यकालीन भारत – पूनम दलाल दहिया
- भारतीय कला एवं संस्कृति – नितिन सिंघानियाँ
- संक्षिप्त इतिहास – NCERT सार – महेश कुमार बर्नवाल – कक्षा 6 से 12 तक
- भारत का इतिहास चार्ट पर – क्विक रिविज़न के लिए
- मैगबुक भारतीय इतिहास 2020 – By Arihant Experts
- आधुनिक भारत का इतिहास – बिपिन चन्द्र
- भारतीय इतिहास एवं राष्ट्रीय आंदोलन – दृष्टि
- सामान्य अध्ययन Manual 2020 – Arihant Publications
- Fast Track इतिहास | सार | मानचित्र एवं तालिकाएँ | 20 साल में पूछे गए प्रश्न
2 thoughts on “प्लासी का युध्द -ऑडियो नोट्स डाउनलोड- Battle of Plasi Audio Notes in Hindi”
Nice nots
Wao### great effort….