संगरोध (Quarantine)

  • बाहर से आयातित बीजों एवं अन्य प्रवध्यों तथा पादप उत्पादों का रोग, कीट एवं खरपतवार से मुक्त होना सुनिश्चित करने की प्रक्रिया को संगरोध कहते हैं |
  • नाशी कीट एवं नाशक जीव अधिनियम 1914 के अंतर्गत भारत में आने वाले सभी पादप उत्पादों का रोग कीट व खरपतवार से मुक्त होना अनिवार्य है |
  • उपभोगता के लिए आयातित पदार्थों के संगरोध की जिम्मेदारी भारत सरकार के पादप संरक्षण संगरोध एवं भंडारण निदेशालय की है |
  • जबकि अनुसंधान के लिए आयातित पादप प्रवध्यों का संगरोध NBPGR नई दिल्ली, FRI देहरादून एवं भारतीय वानस्पतिक सर्वेक्षण, कोलकाता की जिम्मेदारी है|
  • इन कार्यों के संपादन के लिए विशिष्ट बंदरगाहों, हवाई अड्डे तथा स्थल मार्गों पर पादप संगरोध एवं धूमन केंद्र स्थापित किए गए हैं |