Elon Musk ने गुरुवार को ऐलान किया कि उन्होंने ट्विटर का नया सीईओ खोज लिया है. पराग अग्रवाल के बाद एलन मस्‍क खुद ही सीईओ का पद संभाल रहे हैं.अगले कुछ हफ्तों में ट्विटर की नई सीईओ अपनी जिम्मेदारी संभाल लेंगी| लिंडा याकारिनो Linda Yaccarino ट्विटर की नई CEO होंगी |

कौन हैं लिंडा यासरिनो(Linda Yaccarino)?

Linda की LinkedIn प्रोफाइल के मुताबिक, उन्होंने अपनी पढ़ाई Penn State University से लिब्रल आर्ट और टेलीकम्युनिकेशन में की है. एनबीसी यूनिवर्सल में करीब एक दशक से काम कर रही हैं|

एडवरटाइजिंग के प्रभावों को आंकने के बेहतरीन विकल्‍प खोजने में उन्‍हें महारत हासिल है. साथ ही वे ग्‍लोबल नेशनल और लोकल एड सेल्‍स, पार्टनर्शिप, एड टेक डेटा मैजरमेंट और स्‍ट्रैटेजिक इनेशिएटिव्‍स में दक्ष माना जाता है|

वॉल स्‍ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार, यासरिनो और उनकी टीम ने अब तक एड सेल्‍स से 100 बिलियन डॉलर से ज्‍यादा का रेवेन्‍यू जेनेरेट किया है.रिपोर्ट्स की मानें तो रिपोर्ट्स की मानें तो Linda ने पहले Twitter CEO बनने की इच्छा जाहिर की थी|

लिंडा यासरिनो के बारे में अन्य महत्वपूर्ण बातें

लिंडा कंपनी के कैबल एंटरनेटमेंट ऐंड डिजिटल एडवरटाइज़िंग सेल्स की प्रेसिडेंट भी रह चुकी हैं. NBCUniversal से पहले लिंडा Turner नामक कंपनी के लिए काम करती थीं. इस कंपनी में उन्होंने तकरीबन 19 साल काम किया|

पिछले महीने ही मियामी में हुई एक की-नोट कांफ्रेंस में एलन मस्‍क और लिंडा यासरिनो साथ नजर आए थे. इसके बाद ही एनबीसी यूनिवर्सल और ट्विटर के बीच विज्ञापन समझौता हुआ था|

लिंडा याकारिनो के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार वह अभी एनबीसी यूनिवर्सल के साथ काम रही थीं. अब उनके पास पहले की तुलना में काफी बड़ी जिम्मेदारी आने वाली है|

अन्य महत्वपूर्ण बातें

अक्टूबर 2022 में मस्क ने $44 बिलियन डॉलर में ट्विटर खरीदा. दिसंबर में उन्होंने कहा कि जब उन्होंने कोई ‘ऐसा मिलेगा जो ये नौकरी करे’ तब वो CEO का पद छोड़ देंगे. उन्होंने कहा था कि इसके बाद वो ट्विटर सॉफ़्टवेयर और सर्वर्स टीम्स को हैंडल करेंगे.

मस्क ने ट्विटर की बागडोर संभालने के बाद तकरीबन 75% कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया. मस्क ने कंपनी के टॉप पॉज़िशन्स में भी काफ़ी फेर-बदल किए. ट्विटर की सर्विसेज़, फ़ीचर्स में भी बीते कुछ महीनों में कई बदलाव किए गए हैं|

Tagged in:

, , ,