पॉक्सो एक्ट (POCSO Act)

  • POCSO एक्ट यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण करने संबंधी अधिनियम (Protection of Children from Sexual Offences Act– POCSO) का संक्षिप्त नाम है।
  • POCS एक्ट, 2012 को बच्चों के हित और सुरक्षा का ध्यान रखते हुए बच्चों को यौन अपराध, यौन उत्‍पीड़न तथा पोर्नोग्राफी से संरक्षण प्रदान करने के लिये लागू किया गया था।
  • इसमें बच्चों के खिलाफ बढ़ते अपराधों की जांच करने और अपराध में लिप्त पाए जाने के बाद उम्रकैद और मौत की सजा का प्रावधान किया गया था।
  • यह अधिनियम नाबालिग (18 वर्ष से कम आयु के) व्यक्ति को बच्चे के रूप में परिभाषित कर उसके विरूद्ध अवैध यौन गतिविधियों में शामिल होने से निषिद्ध करता है।
  • यह लैंगिक रूप से तटस्थ कानून है। इसके अंतर्गत लड़कियों के साथ ही लड़कों को भी (18 वर्ष से कम उम्र के सभी व्यक्तियों को) अवैध यौन गतिविधियों के विरूद्ध संरक्षण दिया गया है।
  • यह एक्ट ऐसे अपराधों की त्वरित सुनवाई के लिये विशेष न्यायालयों की स्थापना का प्रावधान करता है।

Categorized in: