• संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना का निर्णय ‘सेनफ्रांसिस्को’ सम्मेलन में लिया गया
  • इसकी स्थापना 24 अक्तूबर 1945 ई. को की गयी । इसका मुख्यालय न्यूयार्क (सं. राज्य अमेरिका) में है ।
  • अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति एवं सुरक्षा इसका प्रमुख उद्देश्य है ।
  • संयुक्त राष्ट्र का चार्टर ही इसका संविधान है । इस चार्टर में लगभग 10,000 शब्द, 111 धारायें एवं 19 अध्याय हैं ।
  • वर्तमान समय मे संयुक्त राष्ट्र की सदस्य संख्या 191 हो गयी है, जिसमे 19 वां सदस्य स्विट्‌जरलैण्ड और 191 वाँ सदस्य पूर्वी निमोर है ।
  • सयुक्त राष्ट्र मे अंग्रेजी, फ्रेंच, चीनी, रूसी, अरबी, स्पेनिश छ: भाषाएं मान्यता प्राप्त हैं । इसमें से अंग्रेजी एवं फ्रेंच कार्यकारी भाषायें है ।
  • संयुक्त राष्ट्र के ध्वज में हल्की नीली पृष्ठभूमि में जैतून की खुली दो शाखाओ के मध्य विश्व का मानचित्र है ।
  • संयुक्त राष्ट्र संघ के 6 प्रमुख अंग है- आमसभा, सुरक्षा परिषद, आर्थिक व सामाजिक परिषद, न्यास परिषद, अनर्सर्छनाय न्यायालय और सचिवालय ।

  • संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रथम सचिव नावें के ‘त्रिग्वेली’ ( 1945 – 53) थे । इसके पश्चात क्रमश: हैमरशोल्ड (स्वीडन, 1953 – 61), ऊँ चाँड (बर्मा, 1962 – 71). क्वार्ट वाल्डहेम (आस्ट्रिया, 1971 -8 1). जेविथरपरेस डिक्वयर (पेरू. 1982 – 92), बुतरस घाली (मिस, 1992 – 96), कोफी अन्नान (घाना, 1996 -2007 तक), बान की मून (1 January 2007– 2016), एंटोनियो गुतेरिस (Jan. 1, 2017– Till date)



Categorized in:

Tagged in:

,