कालापानी

  • कालापानी उत्तराखंड के पिथौरागढ़ ज़िले के पूर्वी हिस्से में स्थित एक क्षेत्र है।
  • यह क्षेत्र उत्तर में चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के साथ अपनी सीमा साझा करता है, वहीं पूर्व और दक्षिण में इसकी सीमा नेपाल से लगती है।
  • भारतीय राज्य उत्तराखंड की नेपाल से 80.5 किलोमीटर सीमा लगती है और 344 किलोमीटर चीन से लगती है।
  • इस क्षेत्र का प्रशासन भारत द्वारा किया जाता है, किंतु नेपाल ऐतिहासिक और भौगोलिक कारणों से इस क्षेत्र पर अपना दावा करता है।
  • यह क्षेत्र नेपाल और भारत के बीच सबसे बड़ा क्षेत्रीय विवाद है, जिसमें कम-से-कम 37,000 हेक्टेयर भूमि शामिल है।
  • 370 वर्गकिमी क्षेत्र में फैला कालापानी आईटीबीपी(ITBP) के जवानों के नियंत्रण में है।
  • नेपाल और भारत के बीच विवाद की वजह बने कालापानी में तीन गांव हैं।
  • कालापानी इलाके के तीनों गावों की जनसंख्या तीन हजार(3000) है।
  • दुर्लभ जड़ी-बूटियों वाले इस इलाके के लोग मौसम की चरम स्थिति का सामना करने के अलावा कई तरह की चुनौतियों को झेलते हुए जीवन यापन करते हैं।
  • काली नदी(शारदा नदी) का उद्गम स्थल कालापानी ही है।

Categorized in: