प्लान बी (Plan Bee)

  • प्लान बी को उत्तरी सीमांत रेलवे द्वारा लॉन्च किया गया था।
  • इसका उद्देश्य हाथियों को रेल की पटरियों से दूर रखना है।
  • यह योजना रेलवे पटरियों के साथ कुछ उपकरणों को स्थापित करती है।
  • ये उपकरण मधुमक्खियों के झुंड की भिनभिनाहट की आवाज़ पैदा करते हैं। मधुमक्खियों की भिनभिनाहट से हाथी चिड़चिड़े हो जाते हैं और आवाज से दूर रहने की कोशिश करते हैं।
  • इस डिवाइस द्वारा उत्पन्न ध्वनि 400 मीटर की दूरी से सुनी जा सकती है।
  • यह उपकरण सबसे पहले असम में कामाख्या स्टेशन के पास स्थापित किया गया था। 
  • आज यह डिवाइस 56 से अधिक स्थानों पर स्थापित किया जा चुका है।
  • इस योजना ने हाल ही में भारतीय रेलवे से सर्वश्रेष्ठ नवाचार पुरस्कार (Best Innovation Award) जीता।

Categorized in: