सबसे घातक मिसाइलें

1.RS-28 Sarmat मिसाइल(Russia)

  • RS-28 Sarmat एक सुपरहैवी इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल है।
  • इस मिसाइल की कमान रूस की स्ट्रैटजिक रॉकेट फोर्सेज के पास में होती है।
  • इस मिसाइल को रूसी कंपनी मेकयेव रॉकेट डिज़ाइन ब्यूरो ने डिजाइन किया है।
  • यह मिसाइल 2009 से अंडर ट्रायल है, इसे 2022 में ही रूसी सेना में कमीशन करने का प्लान है।
  • इस मिसाइल का द्रव्यमान 208.1 मीट्रिक टन है, जबकि लंबाई 35.5 मीटर और गोलाई 3 मीटर है।
  • RS-28 Sarmat मिसाइल के अंदर 10 से 15 वॉरहेड लगे होते हैं, जो दूसरे फेज में हाई स्पीड से अलग-अलग जगहों पर निशाना साध सकते हैं।
  • इस मिसाइल का रेंज 18000 किलोमीटर है और साथ ही इस श्रंखला की मिसाइलों को सबसे शक्तिशाली कहा जाता है।

2. LGM-30 Minuteman मिसाइल (United States of America)

  • यह एक अमेरिकी इंटरकांटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल है।
  • इस मिसाइल की रेंज 13000 किलोमीटर है
  • यह तीन अलग-अलग परमाणु हत्यारों को ले जा सकती है जो कि तीन अलग-अलग स्थानों को लक्षित कर सकते हैं.
  • यह अमेरिका में एक मात्र भूमि पर आधारित इंटरकॉन्टिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल है

3.DF-41 मिसाइल (China))

  • यह मिसाइल चीन की सबसे घातक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल है।
  • यह दुनिया के सबसे घातक मिसाइल में से एक है।
  • इस मिसाइल की रेंज लगभग 12,000 किलोमीटर है,
  • ये मिसाइल 10 टारगेटेड परमाणु वारहेड ले जाने में सक्षम है। 
  • चीन के पास दुनिया की सबसे बड़ी आर्मी है और तीसरी सबसे बड़ी एयरफोर्स है।

4.The M51 SLBM मिसाइल (France) 

  • यह एक फ्रेंच पनडुब्बी-लॉन्च बैलिस्टिक मिसाइल है।
  • इसे पहली बार 2010 में तैनात किया गया था।
  • इसकी ऑपरेशनल रेंज 8000 से 10000 किलोमीटर है।
  • इसे पूरी तरह डूबी हुई पनडुब्बी से लांच किया जा सकता है।
  • इस मिसाइल को EADS Astrium Space Transportation द्वारा निर्मित किया गया है।

5.UGM-133 Trident II मिसाइल (United Kingdom)

  • यह एक पनडुब्बी-लॉन्च बैलिस्टिक मिसाइल है ।
  • इस मिसाइल को कैलिफ़ोर्निया के सनीवेल में लॉकहीड मार्टिन स्पेस सिस्टम्स द्वारा बनाया गया है।
  • इसे पहली बार मार्च 1990 में तैनात किया गया था और यह आज भी सेवा में बना हुआ है।
  • इस मिसाइल की रेंज 7500 से 12000 किलोमीटर तक है । 

6.Jericho III मिसाइल(Israel)

  • यह एक लंबी दूरी इंटरकॉन्टिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल है ।
  • इस मिसाइल की रेंज 2000 से 11500 किलोमीटर है ।
  • यह दुनिया की सभी खतरनाक मिसाइलों की लिस्ट में से एक है ।
  • दुनिया के 5 देशों के बाद यह इजराइल की सबसे एडवांस इंटरकॉन्टिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल है ।

7.अग्नि -V मिसाइल (India)

  • भारत के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा विकसित एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल है।
  • अग्नि -V एक अग्नि मिसाइलों की श्रृंखला का हिस्सा है ।
  • भारत का स्वदेश DRDO द्वारा निर्मित परमाणु मिसाइल है ।
  • भारत की सबसे एडवांस मिसाइल है और इसमें कई नई प्रौद्योगिकीयों को शामिल किया गया है ।
  • भारत सरकार द्वारा इसकी रेंज को 5000 किलोमीटर तक बताया गया है ।

Categorized in: