विश्व यूनानी दिवस
- विश्व यूनानी दिवस प्रतिवर्ष 11 फरवरी को मनाया जाता है
- यह दिवस यूनानी शोधकर्ता हकीम अजमल खान की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है। वे एक यूनानी विशेषज्ञ थे।
- हकीम अजमल खान, नई दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया के संस्थापकों में से थे।
- पहला यूनानी दिवस 2017 में केंद्रीय अनुसंधान संस्थान यूनानी चिकित्सा (Central Research Institute of Unani Medicine), हैदराबाद में मनाया गया।
यूनानी औषधि प्रणाली
- यह एक किस्म की पर्शियन-अरबी पारंपरिक औषधि प्रणाली है।
- इसका उपयोग मुगलकालीन भारत में किया गया, इसके अतिरिक्त दक्षिण एशियाई तथा मध्य एशिया में भी यूनानी चिकित्सा पद्धति का उपयोग किया जाता है।
- इस चिकित्सा पद्धति का आरंभ यूनान में हुआ था।
- हिप्पोक्रेट्स को इस चिकित्सा पद्धति का जनक माना जाता है।
- भारत में इस चिकित्सा पद्धति की शुरुआत 13वीं शताब्दी में दिल्ली सल्तनत की स्थापना के साथ हुई थी।