जैसा कि आप सभी को पता ही होगा कि एसएससी ने CGL की परीक्षा का पैटर्न बदल दिया है, तो चलिए पहले पैटर्न समझ लेते हैं फिर समझेंगे कि क्या परिवर्तन आएगा और क्या करना चाहिए आपको बेहतर तैयारी करने के लिए !

image 1
ये बड़ा फर्क आएगा SSC CGL के पैटर्न चेंज होने से !! 4

अब यहाँ Tier 1 को qualifying कर दिया गया है जैसा कि 2011 के पहले हुआ करता था, और tier 2 में General Awareness को स्थान दिया गया है और साथ में कंप्यूटर ज्ञान को भी स्थान दिया गया है ! अब इससे फर्क क्या आने वाला है वो देखते हैं !

image 2
ये बड़ा फर्क आएगा SSC CGL के पैटर्न चेंज होने से !! 5

अब इस परीक्षा के पैटर्न से ये बिलकुल साफ हो जाता है कि –

मैथ का जो बोलबाला था, जो मैथ की इस परीक्षा में महिमा हुआ करती थी वो अब बहुत हद तक खत्म हो जाएगी, इसका क्या अर्थ निकाल सकते हैं ?

  • मैथ का बोलबाला होने से जो लोग मैथ की बैक्ग्राउण्ड से थे उनको बहुत फाइदा होता था, जैसे अगर आप पिछले कुछ सालों में चयनित लोगों को देखें तो उनमें ढेर सारे इंजीनियर पाएंगे
  • सामान्य ग्रेजुएट लोगों के लिए ये अच्छा अवसर सिद्ध होने वाला है !

General Awareness को मुख्य परीक्षा में रखने से क्या परिवर्तन आएंगे ?

  • अब लोग General Awareness को ज़्यादा Seriously लेंगे और लेना भी पड़ेगा, क्यूंकि यहीं से खेल बन भी सकता है और बिगड़ भी सकता है !
  • अब चूंकि general awareness के अंक 75 हैं तो अब इसको आप हल्के में नहीं ले सकते !

Computer Knowledge से कुछ फर्क पड़ेगा ?

  • ये भी गेम changer साबित हो सकता है, क्यूंकी कुछ लोग ऐसे भी होंगे जो इसे पूरा का पूरा कर देंगे और ये भी 60 अंक का है !

सबसे बड़ा Gamechanger कौन ?

मेरे विचार से इस बार आपको सबसे ज़्यादा seriously, English को लेना चाहिए क्यूंकी अकेले अँग्रेजी 135 लिए हुए है, अगर ये बेहतर तो बात बन जाएगी, अगर नही तो बात बिगड़ सकती है

दूसरी तरफ आप देखें तो गणित 90 अंक का है और रीज़निंग भी, रिजनिंग अधिकतर लोग अच्छा कर लेंगे, पर बात Accuracy पर भी अटकेगी ! क्यूंकी समय कम है 150 प्रश्न और 5 Variety के प्रश्न

सिर्फ अच्छी तैयारी नहीं, इस बार अच्छी Planning भी करनी होगी आपको !!

वैसे मैं आपके लिए परीक्षा प्लान बनाता रहूँगा तो मेरे साथ जुड़े जरूर रहिएगा, हमारा Telegram चैनल जरूर जॉइन कर लीजिएगा !

और कोई भी सवाल मन में हो तो नीचे कमेन्ट में पूछ सकते हैं !!

Tagged in: