एशियाई फुटबॉल महासंघ(Asian Football Confederation) एशिया की फुटबॉल गवर्निंग बॉडी है।

इसकी स्थापना 8 मई, 1954 में की गई थी।

इसका मुख्यालय मलेशिया के कुआलालंपुर में है। 

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) एक राष्ट्रीय संघ है

जिसकी स्थापना वर्ष 1937 में शिमला में स्थित सेना मुख्यालय में हुई थी।

एक महासंघ के रूप में यह देश भर में फुटबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है। 

AIFF एशियाई फुटबॉल महासंघ (AFC) के संस्थापक सदस्यों में से एक है, जो एशिया में फुटबॉल का प्रबंधन करता है।

कतर को AFC एशिया कप 2023 संस्करण के लिये मेज़बान घोषित किया गया है।

भारत ने कतर में होने वाले AFC एशिया कप 2023 के लिये क्वालीफाई कर लिया है।

भारत और सऊदी अरब ने AFC के तहत आयोजित होने वाले एशिया कप के वर्ष 2027 संस्करण की मेज़बानी की मांग की है।

Categorized in: