प्रतियोगिता 30 अगस्त 2019 तक थी परन्तु कम Participation की वजह से ये प्रतियोगिता समय से पूर्व बंद की गयी है तथा 3 के स्थान पर 4 विजेता चुने गए हैं – सभी को 2000-2000 रूपये पुस्तक खरीदने के लिए दिए जायेंगे

विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं –

leaderboard

इन सभी को ई मेल पर भी जानकारी भेज दी गयी है, सभी को भविष्य के लिए शुभकामनाएं और बधाई !!

सिर्फ पढकर जीतेंं 

  • आप सिर्फ पोस्ट पढते हुए भी ये प्रतियोगिता जीत सकते हैं इसके लिये आपको ये करना होगा –
  • आपको सबसे पहले नॉलेज बॉक्स (कमेंट बॉक्स) के ऊपर दिये गये Google Button पर क्लिक करके अपने Google Account से Login करना है ।
  • उसके बाद एक कमेंंट लिखना है(जो भी टॉपिक हो उससे सम्बंधित) और बस रोज 30 अगस्त तक hindinotes.org के विभिन्न Articles को पढना है और कमेंट करना है आपको हर एक article पढने के लिये 1 Point दिया जायेगा और कमेंट के लिये 2 । (आपको Article कम से कम 1-2 मिनट तक पढना है)
  • आप एक दिन में जितने चाहे कमेंट कर सकते हैं ।
  • यदि आप कमेंट करते हैं जिसमेंं कुछ जानकारी भी दी हो जैसे जैसे यदि कोई पोस्ट गांधी जी से संबंधित है तो उस के कमेंट बॉक्स में जाकर गांधी जी के बारे में कोई जानकारी दीजिए जो वहां उपलब्ध ना हो ।
  • यदि आपकी जानकारी टॉपिक से सम्बंधित नहीं होती है तो उसे हटा दिया जाएगा |
  • यदि जानकारी मानक अनुरूप नहीं होती है तो भी उसे हटा दिया जाएगा |
  • ये प्रतियोगिता सिर्फ https://www.hindinotes.org वेबसाईट के लिए उपलब्ध है अभी हमारे Android App Users के लिये ये नहीं है |

विजेता कैसे और कितने चुने जायेंगे ।

  • विजेता चुनने के लिये आपकी रैंकिंग जो कि हर समय अपडेट होती रहती है देखी जायेगी जो भी Top 3 होंगे उनमें से प्रत्येक को 2000 रूपये की राशि पुस्तक खरीदने के लिये दी जायेगी ।
  • अपनी रैंक साइड्बार में जाकर देख सकते हैं और यदि मोबाइल पर देख रहे हैं तो पोस्ट के नीचे Scroll करते जायेंं, रैंक दिखाई देगी ।

Screenshot 1

प्रतियोगिता कब तक है ?

  • प्रतियोगिता 26 जुलाई 2019 से शुरु होकर 30 अगस्त 2019 तक चलेगी और विजेताओं के नाम सितम्बर के पहले सप्ताह में घोषित किये जायेंगे



Categorized in:

Tagged in: