राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस

  • राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस 1984 की भोपाल गैस त्रासदी से अपने प्राण गवाने वाले लोगों की स्मृति के मनाया जाता है।
  • इस दिवस को मनाने का प्राथमिक उद्देश्य औद्योगिक आपदाओं के प्रबंधन और नियंत्रण के सन्दर्भ में लोगों को जागरूक करना तथा और औद्योगिक अथवा मानवीय गतिविधियों के कारण उत्पन्न होने वाले प्रदूषण के नियंत्रण की दिशा में प्रयास करना है।
  • भोपाल में 2 दिसंबर, 1984 की रात को अमेरिकी कंपनी यूनियन कार्बाइड इंडिया लिमिटेड के प्लांट से लगभग 30 टन ‘मिथाइल आइसोसाइनाइट’ गैस का रिसाव हुआ था। जिसके फलस्वरूप तकरीबन 15,000 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई थी।
  • अमेरिकी कंपनी यूनियन कार्बाइड इंडिया लिमिटेड का वर्तमान नाम डाउ केमिकल्स है।

मिथाइल आइसोसाइनेट

  • मिथाइल आइसोसाइनेट एक कार्बनिक यौगिक है।
  • इसका रासयनिक सूत्र C2H3NCO है।
  • यह COCl2 एवं मिथायेल ऐमीन विलियन के संयोग से बनता है।
  • इसका प्रयोग कार्बोनेट कीटनाशियों के उत्पादन के लिए किया जाता है।

Categorized in: