जीवन परिचय

  • शंकरन नायर का जन्म 11 जुलाई 1857 को केरल के पलक्कड़ जिले में हुआ था।
  • इनका पूरा नाम शंकरन नायर चित्तूर था।
  • ये एक भारतीय न्यायविद एवं राजनेता थे।
  • इन्होंने 1877 में प्रेसीडेंसी कॉलेज मद्रास से शिक्षा ली और उसके बाद मद्रास लॉ कॉलेज से कानून की पढ़ाई की।
  • वर्ष 1880 में वे मद्रास हाई कोर्ट के वकील बन गए।
  • वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से जुड़ गए और 1897 में कांग्रेस के अध्यक्ष भी चुने गए।
  • वर्ष 1902 में लॉर्ड कर्ज़न ने उन्हें रैले विश्वविद्यालय आयोग का सदस्य नियुक्त किया।
  • वर्ष 1904 में ब्रिटेन की महारानी ने इन्हें ‘कम्पैनियन ऑफ द इंडियन एम्पायर’ के रूप में नियुक्त किया और 1912 में उन्हें नाइटहुड की उपाधि प्रदान की गई।
  • वर्ष 1908 में उन्हें मद्रास उच्च न्यायालय में स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया।
  • वर्ष 1919 में जब जलियांवाला नरसंहार हुआ था तो उस वक्त वे वायसराय की एग्जीक्यूटिव काउंसिल के सदस्य थे।
  • जलियांवाला नरसंहार घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने अपने पद से तुरंत इस्तीफा दे दिया था।
  • यह शंकरन के प्रयासों का ही परिणाम था कि अंग्रेजों को जलियांवाला नरसंहार की जांच के लिए लॉर्ड विलियम हंटर की अगुवाई में हंटर कमीशन नियुक्त करना पड़ा था।
  • वायसराय की कार्यकारी परिषद में शामिल होकर शंकरन ने मोंटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधारों में भारत के हित वाले प्रावधानों के विस्तार में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
  • 24 अप्रैल 1934 को शंकर नायर का निधन हो गया।
  • मशहूर बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर ने ऐलान किया था कि वे सी. शंकरन नायर की जीवन पर आधारित एक फिल्म बनाएंगे।
  • इस फिल्म का नाम होगा ‘अनटोल्ड स्टोरी आफ सी. शंकरन नायर’ जो कि धर्मा प्रोडक्शंस और स्टील एंड स्टील मीडिया का संयुक्त प्रोडक्शन होगा।
  • यह फिल्म ‘द केस दैट शूक दि एंपायर’ पुस्तक पर आधारित होगी।