अमोनियम नाइट्रेट

  • अमोनियम नाइट्रेट एक रंगहीन, गंधहीन क्रिस्टलीय पदार्थ है। 
  • अमोनियम नाइट्रेट एक अकार्बनिक यौगिक है।
  • इसका रासायनिक सूत्र NH₄NO₂ है।
  • यह साधारण ताप व दाब पर सफेद रंग का क्रिस्टलीय ठोस है। 
  • यह जल में अत्यधिक घुलनशील है
  • जल में घुलित अमोनियम नाइट्रेट के घोल को गर्म करने पर यह नाइट्रस ऑक्साइड (लाॅफिंग गैस) में बदल जाता है। 
  • यह कृषि उर्वरकों में प्रयोग किया जाने वाला एक सामान्य रासायनिक घटक है।
  • नमी के कारण यह मृदा में जल्दी घुल जाता है जिससे मृदा में नाइट्रोजन के स्तर में वृद्धि होती है जो पौधे के विकास के लिये महत्त्वपूर्ण होती है।
  • इसका उपयोग ‘एनेस्थेटिक गैसों’ और ‘कोल्ड पैक’ के उत्पादन के लिये एक घटक के रूप में किया जाता है
  • यह खनन और निर्माण में प्रयुक्त वाणिज्यिक विस्फोटकों में भी प्रयोग किया जाता है।

विस्फोटक के रूप में

  • यह विस्फोटक संरचना का मुख्य घटक होता है, जिसे ‘अमोनियम नाइट्रेट फ्यूल आयल’ के रूप में जाना जाता है।
  • शुद्ध अमोनियम नाइट्रेट अपने आप में विस्फोटक नहीं होता है। अमोनियम नाइट्रेट को विस्फोटक बनाने के लिये प्राथमिक विस्फोटक या RDX अथवा TNT जैसे डेटोनेटर की आवश्यकता होती है।
  • ‘अमोनियम नाइट्रेट फ्यूल आयल’ का प्रयोग दुनिया भर में आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले कई ‘इम्प्रोवाइज़्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस’ (IED) में मुख्य विस्फोटक के रूप में किया जाता है।
  • अमोनियम नाइट्रेट का संग्रहण जोखिमपूर्ण हो सकता है और यह विस्फोट कर सकता है।

Categorized in: