Radio Activity Questions in Hindi
रेडियो सक्रियता
- रेडियो सक्रियता की खोज किसने की थी – हेनरी बेक्वेरल
- रेडियोधर्मी तत्व कितने प्रकार की किरणें छोड़ते हैं – 3
- एक रेडियोधर्मी पदार्थ किसका उत्सर्जन करता है – एल्फा कण, बीटा कण,गामा कण
- एल्फा एवं बीटा किरणों की खोज किसने की थी – अर्नेस्ट रदरफोर्ड
- रेडियो सक्रिय पदार्थ द्वारा उत्सर्जित बीटा किरणों में होता है – न्यूक्लियस द्वारा उत्सर्जित आवेशित कण
- रेडियो सक्रिय किरणों में किसकी वेधन क्षमता अधिक होती है – गामा किरण
- गामा किरणें होती है – उच्च ऊर्जा वाली विद्युत चुंबकीय तरंगें
- वह प्रक्रिया जिसमें एक भारी नाभिक टूट कर दो या दो से अधिक नाभिक में बदलते हैं तथा अधिक मात्रा में ऊष्मा प्रदान करता है वह कहलाता है – नाभिकीय विखंडन
- नाभिकीय रिएक्टर में ऊर्जा उत्पन्न होती है – नियंत्रित नाभिकीय विखंडन से
- नाभिकीय रिएक्टर में विमंदक का क्या कार्य है – द्वितीयक न्यूट्रॉन को धीमा करना
- ब्रीडर रिएक्टर में शीतलक के रूप में किसका उपयोग होता है – सोडियम
- कुछ न्यूक्लियर रिएक्टरों में मंदक के रूप में भारी जल का प्रयोग किया जाता है भारी जल है – जिसमें हाइड्रोजन परमाणुओं की बजाय ड्यूटेरियम होता है
- विखंडन की प्रक्रिया उत्तरदाई है – एटम बम में ऊर्जा मुक्त करने में
- न्यूक्लियर पावर स्टेशन में ऊष्मा उत्पन्न करने हेतु साधारणत: किस ईंधन का प्रयोग होता है – यूरेनियम 235
- सूर्य की विकरित ऊर्जा में होती है – नाभिकीय संलयन
- सूर्य में ऊर्जा किस प्रक्रिया से पैदा होती है – हाइड्रोजन का संलयन
- तारे में से उत्सर्जित ऊर्जा के लिए कौन कारणभूत है – संलयन
- विखंडन की प्रक्रिया उत्तरदाई होती है – परमाणु बम में ऊर्जा मुक्त करने हेतु
- नाभिकीय विखंडन में ऊर्जा किस रूप में निकलती है – रासायनिक ऊर्जा
- पृथ्वी की आयु का आकलन किससे किया जाता है – यूरेनियम डेटिंग
- रेडियो कार्बन काल निर्धारण तकनीक का उपयोग किसकी आयु पता करने के लिए किया जाता है – जीवाश्म
- पृथ्वी के भूपृष्ठ की उम्र – आकलन की विधि, जिसे अब सबसे सटीक मानी जाती है …….की दर का इस्तेमाल करती है – परमाण्विक विघटन
- रेडियम का अर्ध्दायुकाल 16 वर्ष है इसका उत्तर आयु काल होगा – 2319 वर्ष
- मौसम विज्ञान में किसका प्रयोग होता है – रेडियो सक्रिय गैस
- रेडियोएक्टिव अपशिष्ट जोखिम भरे होते हैं क्योंकि वातावरण में उनकी उपस्थिति द्वारा – जीवो में कायिक और अनुवांशिक शक्तियां होती हैं
यह भी पढ़िए –
- Degrees of comparison एवम अन्य अति महत्वपूर्ण नियम
- मैग्नीशियम (Magnesium), मैग्नीशियम के यौगिक (Magnesium compounds)
- वैज्ञानिक यंत्र एवं उनके उपयोग (Scientific instruments and their uses)
- संयोजी ऊतक व उसके प्रकार( Connective Tissues And Its Type )
- Common Errors in use of – Pronoun
- धातुएँ एवं उनके यौगिक, धातुओं के सामान्य गुण
- मंत्रियों की श्रेणियां, कार्यकाल व प्रणाली ( Categories of ministers, tenure and system)
- मुख्यमंत्री के कार्य एवं शक्तियां (Chief Minister’s Functions and Powers)
- मंत्री परिषद उसका कार्यकाल, योग्यताएँ व सदस्य संख्याएँ( Council of Ministers, his tenure, qualifications and member numbers)
- राज्य की मंत्री परिषद (State council) मुख्यमंत्री (Chief Minister)
- क्या है किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kisan Credit Card Scheme)
- जानिये Apostrophe ‘s का प्रयोग कहाँ किया जाता है
- किरचाफ का विकिरण नियम (Kirchhoff’s Radiation Law)
- Common Errors in Use Of Noun – Noun के प्रयोग में की जाने वाली बेहद सामान्य गलतियाँ
- रेलवे SSC व अन्य परीक्षाओं में पूछे गये बेहद मत्वपूर्ण विज्ञान के प्रश्न – 2
Tags : Radio Activity Questions in Hindi, Radio Activity in Hindi, What is Radio Activity in Hindi