रासायनिक बंधन एवं ऑक्सीकरण एवं अवकरण | Chemical bond and oxidation and degradation Hindi


  1. जैव यौगिक सामान्यतः बनाता है – सहसंयोजी आबंध
  2. सहसंयोजक यौगिक का उदाहरण है – CHCl3
  3. सहसंयोजक यौगिक का उदाहरण है – हीरा
  4. सोडियम क्लोराइड में होता है – वैद्युत संयोजी आबंध
  5. पोलर यौगिक है – HCl
  6. आयनिक और सहसंयोजक बंध युक्त यौगिक है – NaOH
  7. आयनिक बंध बनता है – KCl में
  8. किसमें त्रि-आबंध होता है – N2

  9. ऑक्सीकरण वह प्रक्रिया है जिसमें – इलेक्ट्रॉन की कमी होती है
  10. ऑक्साइड बनाने की क्रिया को कहते हैं – ऑक्सीकरण
  11. K2Cr2O7 में क्रोमियम की ऑक्सीकरण संख्या है – +6
  12. CH2O में का कार्बन की ऑक्सीकरण संख्या है – 0
  13. रेडॉक्स प्रतिक्रिया नहीं है – CaCl2 + H2SO4 -> CaSO4 + 2HCL
  14. किसी तत्व की इलेक्ट्रॉन बंधुता उसके…….पर निर्भर करती है – इलेक्ट्रॉनिक विन्यास

यह भी पढिये –

Chemical bond and oxidation and degradation in hindi




Categorized in: