रासायनिक बंधन एवं ऑक्सीकरण एवं अवकरण | Chemical bond and oxidation and degradation Hindi
- जैव यौगिक सामान्यतः बनाता है – सहसंयोजी आबंध
- सहसंयोजक यौगिक का उदाहरण है – CHCl3
- सहसंयोजक यौगिक का उदाहरण है – हीरा
- सोडियम क्लोराइड में होता है – वैद्युत संयोजी आबंध
- पोलर यौगिक है – HCl
- आयनिक और सहसंयोजक बंध युक्त यौगिक है – NaOH
- आयनिक बंध बनता है – KCl में
- किसमें त्रि-आबंध होता है – N2
- ऑक्सीकरण वह प्रक्रिया है जिसमें – इलेक्ट्रॉन की कमी होती है
- ऑक्साइड बनाने की क्रिया को कहते हैं – ऑक्सीकरण
- K2Cr2O7 में क्रोमियम की ऑक्सीकरण संख्या है – +6
- CH2O में का कार्बन की ऑक्सीकरण संख्या है – 0
- रेडॉक्स प्रतिक्रिया नहीं है – CaCl2 + H2SO4 -> CaSO4 + 2HCL
- किसी तत्व की इलेक्ट्रॉन बंधुता उसके…….पर निर्भर करती है – इलेक्ट्रॉनिक विन्यास
यह भी पढिये –
- भूकंप, कारण और उसके प्रभाव | Earthquake, Reasons and its Effects in Hindi
- संयोजी ऊतक व उसके प्रकार( Connective Tissues And Its Type )
- वैदिक कालीन सूत्र साहित्य
- पंचायतों का कार्यकाल, सदस्यों के लिए योग्यताएं
- हीनयान तथा महायान में अंतर (Difference between Heenyana and Mahayana)
- सूक्ष्म तत्वों की संवेदनशीलता (Sensitivity to subtle elements)
- पंचायत के अनिवार्य कार्य, स्वैच्छिक कार्य, विकासात्मक कार्य व ग्राम पंचायत निधि कोष (Mandatory Work Of Panchayat, Voluntary Work, Development Work and Gram Panchayat Fund)
- Current Affairs Update | Top 40 | 06-07 April 2018
- क्या है किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kisan Credit Card Scheme)
- राज्य की मंत्री परिषद (State council) मुख्यमंत्री (Chief Minister)
- मुख्यमंत्री के कार्य एवं शक्तियां (Chief Minister’s Functions and Powers)
- मंत्री परिषद उसका कार्यकाल, योग्यताएँ व सदस्य संख्याएँ( Council of Ministers, his tenure, qualifications and member numbers)
- रेलवे SSC व अन्य परीक्षाओं में पूछे गये बेहद मत्वपूर्ण विज्ञान के प्रश्न – 2
- घातांक एवं करणी भाग-3 (indices and surds)
- कंकालीय संयोजी ऊतक व तरल संयोजी ऊतक (Skeletal connective tissue and liquid connective tissue)
- रस की परिभाषा, स्थायी भाव और रस के अंग
- अशोक के चौदह वृहद शिलालेख (Fourteen large inscriptions of Ashoka)
- मंत्रियों की श्रेणियां, कार्यकाल व प्रणाली ( Categories of ministers, tenure and system)
- Biology Handwritten Notes in Hindi by Ankur Yadav | Download PDF | Google Drive Link
Chemical bond and oxidation and degradation in hindi